डेली संवाद, चंडीगढ़। Government Jobs: सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों लिए बड़ी खबर सामने आ रही है खबर है कि 10वीं पास उम्मीदवारों के पास सीआरपीएफ (CRPF) में नौकरी पाने का अच्छा मौका है। यहां बंपर पदों पर भर्तियां चल रही हैं।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
रजिस्ट्रेशन 5 सितंबर से शुरू हो चुका है और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर 2024 है। इस तिथि से पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन करें। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। इसके साथ ही उसकी उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए। इसके बारे में विस्तृत जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर नोटिस देख सकते हैं।
इन पदों पर चयन परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद किया जाएगा, जिसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों को पीईटी टेस्ट, पीएसटी टेस्ट भी देना होगा। इसके बाद दस्तावेजों का सत्यापन और मेडिकल जांच भी कराई जाएगी।
100 रुपये का शुल्क देना होगा
सीआरपीएफ कांस्टेबल पदों के लिए फॉर्म भरने के लिए आपको 100 रुपये का शुल्क देना होगा। यह शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए है। जबकि एससी, एसटी और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क नहीं देना होगा।