Jalandhar Ice Factory Gas Leak: जालंधर में गैस लीक होने से एक की मौत, कई हुए बेहोश, इलाज जारी, पूरा इलाका सील

k.roshan257@yahoo.com
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Ice Factory Gas Leak: जालंधर (Jalandhar) में संत सिनेमा के पास दोमोरिया पुल के निकट बर्फ फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक (Ammonia gas leak) होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं, दूसरे साथी को को बाहर निकाल लिया गया है। फैक्ट्री के पास से गुजर रहे 2 लोग बेहोश हो गए थे, जिनकी सेहत अब ठीक है।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

गैस लीक (Gas Leak) होने की सूचना पाकर पुलिस ने पूरा रास्ता बंद कर दिया है और सारा ट्रैफिक दोमोरिया पुल (Domoria Under Bridge Jalandhar) के ऊपर से भेजा जा रहा है। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह गैस लीकेज को बंद कर लिया था। तब तक काफी देर हो चुकी थी, इस दौरान एक मजदूर की मौत हो गई।

Jalandhar Ice Factory Gas Leak
Jalandhar Ice Factory Gas Leak

मृतक का शरीर जल चुका था

रेस्क्यू टीम ने जब उक्त मृतक का शव बाहर निकाला गया तो उसका शरीर काफी जला हुआ था। उसे अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही थाना-3 की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी।

पुलिस अफसरों ने बताया कि अमोनिया गैस का प्रभाव खत्म होने के बाद रास्ते दोबारा से खोले जाएंगे। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस के साथ डॉक्टरों ने फैक्ट्री से निकले लोगों का इलाज भी किया। सभी की हालत अब खतरे से बाहर है।

Jalandhar Ice Factory Gas Leak
Jalandhar Ice Factory Gas Leak

लोग बेहोश होकर गिर गए

वहीं एक महिला ने बताया कि वह दवा लेने आई थी। मगर एक दम से उसका दम घुटने लगा। महिला वहीं बेसुध हो गई थी। जिसके बाद महिला को किसी तरह उक्त जगह से दुकानदार और अन्य लोगों की मदद से वहां से निकाला गया। उक्त एरिया से दूर ले जाकर जब महिला को पानी पिलाया गया तो वह सुध में आई।

Jalandhar Ice Factory Gas Leak
Jalandhar Ice Factory Gas Leak

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अमोनिया गैस इतनी तेज थी कि रास्ते से गुजर रहे लोग बेहोश होकर गिर गए। सभी साइकिल पर थे, तो देखा कि एक दम से सभी लोग कैसे गिर गए। आगे जाकर देखा तो फैक्ट्री से गैस लीक हो रही थी। जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई और तुरंत मामले की जानकारी प्रशासन को दी गई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *