डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: आज स्थानीय विरसा विहार में जिला स्पेशल ओलंपिक एसोसिएशन (District Special Olympics Association) जालंधर (Jalandhar) की जनरल मीटिंग स्पेशल ओलंपिक्स भारत पंजाब के प्रधान श्री अशोक अरोड़ा जी की उपस्थिति में की गई।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
जिसमें स्पेशल ओलंपिक्स पंजाब टीम से कन्वीनर परमजीत सिंह सचदेवा, उप प्रधान अनिल गोयल, स्पोर्ट्स डायरेक्टर मनदीप सिंह बराड़, प्रोग्राम मैनेजर उमा शंकर, निरंजन सिंह, दुग्गल पंजाब मैनेजिंग कमेटी के सदस्य जालंधर की जिला संगठन के चुनाव कराने के लिए विशेष रूप से उपस्थित हुए।
कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे
बैठक के दौरान सर्व सहमति से फैसला हुआ की विशेष बच्चों के लिए काम करने के लिए सभी सदस्य आपसी सहमति बनाते हुए जालंधर टीम का चयन करेंगे और कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे।
बैठक में चर्चा के बाद सर्व सम्मति से फैसला हुआ की उपिंदर कौर आनंद को संस्था का पैटर्न, राजीव द्विवेदी को अध्यक्ष, सुखम और मीनू वाही उपाध्यक्ष, मनीष अग्रवाल को सचिव, रेखा कश्यप को स्पोर्ट्स डायरेक्टर, तेजपाल सिंह को कोषाध्यक्ष, पूनम गौतम और शिवानी ठाकुर को सहसचिव बनाया जाए।
अरविंदर सिंह को सलाहकार के रूप में चुना गया
इसके अतिरिक्त गुरजीत सिंह, राजू चौधरी, मोनिका मित्तल, सिस्टर शांति को कार्यकारणी सदस्य चुना गया। विशेष एथलीट दमनजीत सिंह को भी टीम का सदस्य बनाया गया। इसके अतिरिक्त डॉ कुलदीप सिंह, अरविंदर सिंह को विशेष सलाहकार के रूप में चुना गया।
स्टेट टीम ने जालंधर की टीम को शुभकामनाएं दी और विश्वास जताया कि सारी टीम मिल कर काम करेगी। जालंधर टीम ने आश्वासन दिया कि जालंधर के स्पेशल एथेलीटस को हर संभव मौका प्रदान किया जाएगा और उसके एथेलिट्स आने वाली हर प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।