डेली संवाद, आंध्र प्रदेश। New Excise Policy: शराब पीने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) सरकार नई शराब नीति (New Excise Policy) लेकर आई है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
इसके तहत 1 अक्टूबर से शराब की दुकान का निजीकरण करने का फैसला लिया गया है। वहीं इसके साथ ही चंद्रबाबू नायडू की सरकार ने शराब की बिक्री और वितरण नीति में बड़ा बदलाव किया है।
नई शराब नीति को मंजूरी
इस नीति में शराब प्रेमियों को कई राहतें दी गई हैं। शराब की दुकानों के खुलने का समय 3 घंटे बढ़ाया जाएगा और सस्ती शराब 99 रुपये या उससे कम पर मिलेगी। आंध्र प्रदेश कैबिनेट ने नई शराब नीति को मंजूरी दे दी है।
दुकानों का आवंटन लॉटरी सिस्टम से किया जाएगा
अब आंध्र प्रदेश में नई शराब नीति के तहत दुकानों का आवंटन लॉटरी सिस्टम से किया जाएगा। इसमें 10 प्रतिशत दुकानें ताड़ी निकालने वालों के लिए आरक्षित रहेंगी। साथ ही राजनीतिक आरक्षण के तहत अन्य पिछड़ा वर्ग को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है।
शराब की दुकानें खोलने के लिए अलग-अलग श्रेणियों के तहत लाइसेंस दिए जाएंगे, जिनकी कीमत 50 से 85 लाख रुपये के बीच होगी। इस नई शराब नीति में राज्य के 12 प्रमुख शहरों में प्रीमियम स्टोर खोलने की बात कही गई है, जहां से उच्च आय वाले ग्राहक शराब खरीद सकेंगे।