डेली संवाद, नई दिल्ली। PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अमेरिका की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के पहले दिन शनिवार सुबह (स्थानीय समयानुसार) फिलाडेल्फिया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
गौरतलब है कि पीएम मोदी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) द्वारा आयोजित क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन (Quad Summit) में भाग लेने के लिए यूएस (US) पहुंचे हैं। पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।
जैसे ही मोदी विमान से उतरे, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने भी स्वागत संदेश देते हुए कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री और अन्य नेता उनके “मित्र” हैं। मोदी विलमिंगटन, डेलावेयर में क्वाड शिखर सम्मेलन और न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ के दौरान बिडेन और अन्य विश्व नेताओं के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।
भारत से रवाना होने से पहले, पीएम मोदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि वह क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए अपने सहयोगियों – राष्ट्रपति बाइडन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथनी अल्बानी और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ शामिल होने के लिए उत्सुक हैं।
पीएम मोदी के स्वागत के लिए भव्य तैयारियां
पीएम मोदी ने कहा कि यह मंच हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए काम करने वाले समान विचारधारा वाले देशों के एक प्रमुख समूह के रूप में उभरा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन के साथ उनकी बैठक, दोनों देशों को भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए नए रास्तों की समीक्षा करने और उनकी पहचान करने का अवसर देगी।
अमेरिका में पीएम मोदी के स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं। अमेरिकी यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति बाइडन के साथ एक द्विपक्षीय बैठक में भी हिस्सा लेंगे। भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे पीएम मोदी का विमान फिलाडेल्फिया में उतरा, जहां से वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के गृहनगर विलमिंगटन, डेलावेयर जाएंगे। यहां पर दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय चर्चा होगी।