डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: इस समय की दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक की पत्नी का निधन हो गया है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा हलका अमृतसर नॉर्थ से आम आदमी पार्टी के विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह की पत्नी मधुमिता का निधन हो गया है।
बताया जा रहा है कि बीते दिनों उन्हें सांस की समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसके चलते आज ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। मौत की खबर सुनते ही इलाके समेत आप पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई है।