Jalandhar News: जालंधर में नोटिस जारी होने के बाद BJP नेता की बन गई अवैध इमारत, CM आफिस और विजीलैंस को शिकायत

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) के शहर के बीचोबीच टैगोर अस्पताल (Tagore Hospital) वाली रोड पर अवैध रूप से तीन मंजिला कामर्शियल इमारत नोटिस जारी होने के बावजूद बनकर तैयार हो गई है। इससे नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) के बिल्डिंग ब्रांच के अफसरों पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

जानकारी के मुताबिक टैगोर अस्पताल वाली रोड पर कांग्रेस (Congress) से भाजपा (BJP) में आए एक नेता अवैध रूप से कामर्शियल इमारत बनवा डाली। इस इमारत को नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) की तरफ से नोटिस भी जारी किया गया, यही नहीं नोटिस के बाद कुछ दिन तक इमारत काम काम रोका गया।

AAP नेता की शिकायत के बाद भी कार्ऱवाई नहीं

इसके बाद उक्त इमारत फिर से बनकर तैयार हो गई। जबकि सत्ताधारी पार्टी के एक नेता लगातार इस अवैध इमारत पर कार्रवाई के लिए नगर निगम के कमिश्नर को कहते रहे, लेकिन उक्त अवैध इमारत को नोटिस भेजकर निगम अफसरों ने आंखें बंद कर ली।

अधिकारियों की मिलीभगत से बनी इमारत

भाजपा नेता की उक्त अवैध इमारत की अब एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने निगम कमिश्नर, मुख्यमंत्री दफ्तर, स्थानीय निकाय विभाग के सैक्रेटरी और स्टेट विजीलैंस शिकायत की है। इसमें कहा गया है कि नगर निगम के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध इमारत बनवाई गई है, इस पर कार्ऱवाई की जाए।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *