डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Cabinet Reshuffle: पंजाब (Punjab) के चार मंत्रियों ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा (Resigned) दे दिया है। सरकार से जुड़े सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। इस दौरान खबर है कि पंजाब मंत्रीमंडल (Punjab Cabinet) का कल विस्तार किया जाएगा। कल शाम 5 बजे चंडीगढ़ (Chandigarh) में राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा। इसमें नए मंत्री अपने पद का शपथ लेंगे।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक पंजाब मंत्रिमंडल में कल फेरबदल होगा। स्थानीय निकाय मंत्री मंत्री बलकार सिंह (Balkar Singh), सूचना एवं प्रसारण मंत्री चेतन सिंह जौरामाजरा (Chetan Singh Jouramajra), राजस्व मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा (Brahm Shankar Jimpa)और पर्यटन एवं संस्कृति मामले की मंत्री अनमोल गगन मान (Anmol Gagan Maan) ने मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया है।
इसके साथ ही AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के दिल्ली स्थित आवास में संगठन की मीटिंग हुई है। इसमें फैसला लिया गया है कि बरिन्दर कुमार गोयल (Barinder Goyal), डा. रवीजोत, तरनप्रीत सिंह सोंध (Tarunpreet S Sondh), मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat)और हरदीप सिंह मुंडिया (Hardeep Singh Mundian) को मंत्री बनाया जाएगा। ये सभी मंत्री कल शपथ लेंगे।