Punjab News: लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने 70 करोड़ की लागत से बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज का किया शिलान्यास

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, तरन तारन/चंडीगढ़। Punjab News: अमृतसर (Amritsar) से तरन तारन (Tarn Taran) पुरानी सड़क पर बढ़ती ट्रैफिक समस्या को ध्यान में रखते हुए, पंजाब के लोक निर्माण एवं बिजली मंत्री हरभजन सिंह (Harbhajan Singh ETO) ईटीओ ने आज विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल की उपस्थिति में ए-25 रेलवे लाइन (कक्का कंडियाला रेलवे लाइन) पर चार-मार्गीय ओवर ब्रिज का शिलान्यास किया।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ (Harbhajan Singh ETO) ने बताया कि ऐतिहासिक नगरी तरन तारन में ट्रैफिक की समस्या काफी बढ़ रही थी और लाखों श्रद्धालु श्री दरबार साहिब तरन तारन में नतमस्तक होने के लिए आते थे। लेकिन ट्रैफिक समस्या के कारण उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।

Power Minister Harbhajan Singh ETO
Power Minister Harbhajan Singh ETO

रेलवे ओवर ब्रिज बनने पर लगभग 70 करोड़ रुपए का खर्च

उन्होंने कहा कि चार-मार्गीय रेलवे ओवर ब्रिज बनने पर लगभग 70 करोड़ रुपए का खर्च आएगा और ब्रिज 770 मीटर लंबा और 5.5 मीटर चौड़ा होगा। मंत्री ईटीओ ने बताया कि लगभग डेढ़ साल के भीतर ओवरब्रिज का काम पूरा कर इसे जनता को समर्पित किया जाएगा। मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की।

विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल ने कहा कि क्षेत्रवासियों की पिछले कई वर्षों से रेलवे ओवर ब्रिज की मांग थी, जिसे आज मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने पूरा कर क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत दी। इसके लिए उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ का दिल से धन्यवाद भी किया।

CM-Bhagwant-Mann-
CM-Bhagwant-Mann

नए पार्कों का निर्माण किया जा रहा है

विधायक ने कहा कि हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु श्री दरबार साहिब तरन तारन में नतमस्तक होने आते थे और ट्रैफिक समस्या के कारण उन्हें कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। विधायक सोहल ने बताया कि शहर के सौंदर्यीकरण के लिए शहर में नए पार्कों का निर्माण किया जा रहा है, एलईडी लाइटें लगवाई जा रही हैं और सचखंड रोड पर स्थित कचरे के डंप को भी हटाया जा रहा है।

विधायक ने बताया कि जंडियाला रोड रेलवे लाइन पर भी रेलवे ओवर ब्रिज बनाने के लिए सरकार को लिखा गया है, जिसे भी मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा जल्द पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर एडवोकेट कोमलप्रीत सिंह पीए, ब्लॉक प्रधान जसकरण सिंह, ब्लॉक प्रधान सरबरिंदर सिंह भरोवाल, अंग्रेज सिंह ढंड, बलविंदर सिंह बिल्ला, मास्टर तस्वीर सिंह, प्रिंसिपल फूला सिंह के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *