Coldplay 2025 Concert Tickets: भारी भीड़ के कारण बुकमायशो ने प्रति उपयोगकर्ता टिकट घटाकर केवल 4 किए, भारत में 9 साल बाद कोल्डप्ले करेंगे परफॉर्म

Purnima Sharma
4 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Coldplay 2025 Concert Tickets: ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले (Rock Band Coldplay) के इंडिया कॉन्सर्ट के टिकट बेच रही बुक माय शो (Book My Show) की साइट और ऐप रविवार को क्रैश हो गए। मुंबई के डीवाय स्टेडियम में अगले साल 19 और 20 जनवरी को होने वाले कॉन्सर्ट के टिकट रविवार दोपहर 12 बजे बिकने शुरू हुए थे।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

₹3,500 से ₹35,000 तक की कीमत के करीब डेढ़ लाख टिकट थे, जिन्हें खरीदने के लिए 1.3 करोड़ लोगों ने एक साथ लॉगिन किया। इससे सर्वर ही ठप हो गया।

करीब एक घंटे बाद बुक माय शो का सर्वर दोबारा शुरू हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस समय करीब 14 लाख लोग टिकट बुकिंग के लिए लॉगिन कर चुके थे। ऐसे में यूजर्स को वेटिंग लिस्ट में रखा गया। न्यूज एजेंसी ANI ने बुक माय शो की साइट के हवाले से जानकारी दी है कि दोपहर 1.39 बजे 8.43 लाख यूजर वेटिंग में थे। यानी उन्हें टिकट नहीं मिल पाया था।

डीवाय पाटिल की सिटिंग कैपेसिटी 50 हजार, कुल डेढ़ लाख टिकट

मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में 50 हजार लोग बैठ सकते हैं। इनके अलावा बैंड के स्टेज के सामने भी लोग शो देखने के लिए मौजूद रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के कुल डेढ़ लाख टिकट बिक्री के लिए जारी किए गए हैं। हालांकि आयोजकों ने टिकटों की तय संख्या नहीं बताई है।

View this post on Instagram

A post shared by BookMyShow.Live (@bookmyshow.live)

एक यूजर को 4 से ज्यादा टिकट नहीं मिलेंगे

साइट को दोबारा क्रैश होने से बचाने के लिए बुक माय शो ने एक यूजर को अधिकतम 4 टिकट ही बुक करने की इजाजत दी, जबकि पहले लिमिट 8 टिकट की थी। इधर, कोल्डप्ले ने भारत में अपना शेड्यूल 2 दिन से बढ़ाकर 3 दिन करने का ऐलान किया है।

दावा- दूसरी साइट्स पर टिकट ₹10 लाख तक में बिक रहा

आधिकारिक तौर पर कॉन्सर्ट की लाउंज टिकट सबसे महंगी ₹35,000 की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ​​​​​​रीसेलिंग में इन टिकटों की कीमत 3 से 10 लाख रुपए तक हैं। कुछ फर्जी साइट्स पर भी टिकट बुकिंग की जानकारी है। बुक माय शो के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से चेतावनी भी जारी की गई है।

Coldplay also performed in Mumbai in 2016. The band is coming back to India after 9 years
Coldplay also performed in Mumbai in 2016. The band is coming back to India after 9 years

भारत में 9 साल बाद कोल्डप्ले की परफॉर्मेंस

कोल्डप्ले बैंड ने 2016 में मुंबई में आयोजित हुए गोल्डन सिटिजन फेस्टिवल में परफॉर्म किया था। 80 हजार फैंस इस शो का हिस्सा बने थे, जिनमें कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल थे। अब 9 साल बाद भारत लौट रहा है। भारत में कोल्डप्ले के गाने हाय्म फॉर द वीकेंड, यैलो, फिक्स यू बेहद पॉपुलर हैं।

लंदन में शुरुआत, 7 बार ग्रैमी अवॉर्ड जीते

कोल्डप्ले बैंड की शुरुआत साल 1997 में लंदन में हुई थी। क्रिस मार्टिन, जॉनी बकलैंड, गाय बैरीमैन, विल चैम्पियन और फिल हार्वे इस बैंड के मेंबर हैं। 39 नॉमिनेशन में कोल्डप्ले 7 बार ग्रैमी अवॉर्ड हासिल कर चुका है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Weather Today: पंजाब के 11 जिलों में जारी हुआ अलर्ट, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये न्यूज Maha Kumbh: प्रयागराज में हुआ महाकुंभ का आगाज, संगम तट पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, पौष पूर्णिमा... Daily Horoscope: बिजनेस में होगा फायदा, कार्यक्षेत्र में मिलेगी उन्नति, पढ़ें अपना राशिफल Aaj Ka Panchang: लोहड़ी और पौष पूर्णिमा आज, गंगा जी में स्नान करें, दान-पुण्य करें Punjab News: पार्षद का बेटा श्मशानघाट में बेच रहा था नशीले कैप्सूल और गोलियां, पुलिस ने किया गिरफ्ता... Prayagraj Kumbh: प्रयागराज महाकुंभ में कैसे आएं? कहां रुके? रेलवे स्टेशन से कितना पैदल चलना होगा? बस... Punjab News: पंजाब में चली अंधाधुंध गोलियां, महिला समेत कईयों को लगी गोली, हालत नाजुक Punjab News: पंजाब में कारोबारी की गोली मारकर हत्या, मौके पर पहुंची पुुलिस, जांच शुरू Punjab News: महिला को बंधक बनाकर लूटा, CCTV में कैद हो गया सारा कांड Jalandhar News: स्मार्ट सिटी के गुनहगार कार्रवाई के लिए तैयार रहें, करप्ट अफसर बख्शे नहीं जाएंगे, नि...