डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) आज पंजाब के लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रहे है। खबर है कि सीएम मान और आम आदमी क्लीनिक शुरू करने जा रहे है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री भगवंत मान आज 30 और आम आदमी क्लीनिक शुरू करने जा रहे हैं। आज बठिंडा में 30 नए आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन करेंगे। यह राज्य स्तरीय आयोजन बठिंडा के गांव चाऊके में होने जा रहा है, जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
अब तक राज्य में 842 आम आदमी क्लीनिक खोले जा चुके
बता दे कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के लिए शुरू से ही शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र को प्राथमिकता दी जा रही है। सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य क्रांति की शुरुआत की है। अब तक राज्य में 842 आम आदमी क्लीनिक खोले जा चुके हैं।