डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: इस बार पंजाब सरकार (Punjab Government) पराली जलाने (Stubble Burning) वाले किसानों पर नकेल कसने की तैयारी में है। इस बार पराली जलाने वाले किसानों की भूमि रिकॉर्ड में लाल एंट्री दर्ज की जाएंगी।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
इसके परिणामस्वरूप उनके हथियारों के नए लाइसेंस जारी नहीं किए जाएंगे और पुराने का नवीनीकरण नहीं किया जाएगा। पंजाब में धान कटाई के सीजन के दौरान एक हफ्ते में पराली जलाने के पांच दर्जन से ज्यादा मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने चेतावनी जारी की है।
सरकार ने चेतावनी देते हुए कहा कि पराली जलाने वाले किसानों की भूमि रिकॉर्ड में ‘रेड एंट्री’ दर्ज की जाएगी, जिन किसानों की भूमि रिकॉर्ड में ‘रेड एंट्री’ है, वे न तो नए हथियार लाइसेंस के लिए आवेदन कर पाएंगे और न ही उनके पुराने लाइसेंस का नवीनीकरण किया जाएगा।
पंजाब में आज पराली जलाने के 11 मामले सामने आए हैं। यह इस सीजन के एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 6 मामले अमृतसर में, चार मामले गुरदासपुर में और एक मामला पटियाला में सामने आया है।