डेली संवाद, उत्तर प्रदेश। Sultanpur Loot Case: उत्तर प्रदेश (UP) के सुल्तानपुर में दिनदहाड़े ज्वैलर्स की दुकान में हुई डकैती के मामले में यूपी एसटीएफ ने एक और अपराधी अनुज प्रताप सिंह को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
उस पर 1 लाख रुपये का इनाम था। इससे पहले 5 सितंबर को पुलिस (Police) ने एक अन्य आरोपी मंगेश यादव को भी मार गिराया था। इतना ही नहीं 20 सितंबर को मुठभेड़ के बाद अजय यादव उर्फ डीएम को गिरफ्तार कर लिया गया था। उसके पैर में गोली लगी थी।
अनुज प्रताप सिंह फरार चल रहा था
भरत ज्वेलर्स पर हुई 1 करोड़ 40 लाख रुपये की डकैती के मामले में अनुज प्रताप सिंह फरार चल रहा था। 28 अगस्त को सुल्तानपुर के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के चौक ठेठरी बाजार स्थित सराफा व्यवसायी भरत सोनी के घर डकैती हुई थी।
जौनपुर निवासी मंगेश यादव पर जौनपुर, सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ में डकैती, चोरी आदि जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ 2022 में सुल्तानपुर के करौंदीकला थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था
सुल्तानपुर डकैती कांड में उसके नाम पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। वहीं डकैती कांड का दूसरा आरोपी अजय यादव जो 20 सितंबर को मुठभेड़ में घायल हुआ था, दरअसल वह जौनपुर के सिंगारमऊ थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसके खिलाफ चोरी, डकैती और डकैती के पांच मामले दर्ज हैं।