Punjab News: पिछड़ीं श्रेणियों और आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्गों के लिए 13.16 करोड़ रुपए की राशि जारी

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली सरकार जहाँ प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए लगातार यत्नशील है, वहीं पिछड़ीं श्रेणियों एंव आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्गों के कल्याण के लिए भी लगातार कार्यशील है।

इस बात को प्रकट करते हुए सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डा. बलजीत कौर ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पिछड़ीं श्रेणियों और आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्गों के लिए आशीर्वाद स्कीम के अंतर्गत चालू वर्ष दौरान 13.16 करोड़ रुपए की राशि रिलीज़ की गई है।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

इस संबंधी ज्यादा जानकारी देते हुए डा.बलजीत कौर ने बताया कि अशीर्वाद स्कीम के अंतर्गत ज़िला अमृतसर, बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट, फतेगहढ़ साहिब, फाजिल्का, गुरदासपुर, होश्यारपुर, कपूरथला, लुधियाना, मानसा, मोगा, श्री मुक्तसर साहिब, पटियाला, पठानकोट, रूपनगर, एस.बी.एस नगर, संगरूर और मलेरकोटला के साल 2023- 24 और साल 2024- 25 के पिछड़ीं श्रेणियों और आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्गों के लाभपात्रियों के आवेदन जो कि साल 2024- 25 दौरान अशीर्वाद पोर्टल पर प्राप्त हुए थे, के लाभपात्रियों को 13.16 करोड़ रुपए की राशि जारी की है।

51,000 रुपए तक की वित्तीय सहायता दी जाती

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि आशीर्वाद स्कीम के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा राज्य में कम आमदन वाले परिवार से संबंधित लड़कियों के विवाह के लिए 51,000 रुपए तक की वित्तीय सहायता दी जाती है।

bhagwant-mannn
bhagwant-mannn

मंत्री ने बताया कि आशीर्वाद योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक पंजाब राज्य का स्थायी नागरिक हो, उसका परिवार गरीबी रेखा से नीचे का हो, आवेदक अनुसूचित जाति, पिछड़ीं श्रेणियों एंव आर्थिक तौर पर कमज़ोर परिवारों से संबंधित हो और परिवार की सभी साधनों से सालाना आमदन 32,790 रुपए से कम हो, ऐसे परिवारों की दो बेटियाँ इस योजना का लाभ ले सकती है।

डा. बलजीत कौर ने आगे बताया कि सरकार अनुसूचित जातियों, पिछड़ीं श्रेणियों और आर्थिक तौर पर कमज़ोर वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने बताया कि वित्तीय सहायता की अदायगी सीधी लाभपात्रियों के बैंक खातों में की जाती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *