डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री (Punjab Rural Development Minister) तरुनप्रीत सिंह सोंद (Tarunpreet Singh Sond) ने आज ग्राम पंचायत चुनावों की तैयारियों की समीक्षा बैठक की।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
मंत्री तरुनप्रीत सिंह सोंद (Tarunpreet Singh Sond) ने सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (विकास), जिला विकास और पंचायत अधिकारी, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक की।
पंचायत चुनावों की सभी तैयारियां पूरी
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करते हुए प्रशासनिक सचिव दिलराज सिंह ने राज्य के सभी डिप्टी कमिश्नरों को जल्द से जल्द चुनाव की तैयारियां पूरी करने के निर्देश जारी किए। इस दौरान जिलों के डिप्टी कमिश्नरों ने आश्वासन दिया कि उन्होंने पंचायत चुनावों की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त अमित कुमार, ग्रामीण विकास और पंचायतों के निदेशक परमजीत सिंह, संयुक्त निदेशक जतिंदर सिंह बराड़ भी उपस्थित थे।