Jalandhar News: डिप्टी कमिश्नर ने किसानों को फ़सलों के अवशेष जलाने के बुरे प्रभावों संबंधी जागरूक करने के लिए प्रचार वैन की रवाना

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: फ़सलों के अवशेष जलाने के रुझान को ज़मीनी स्तर पर रोकने के लिए बहु-समर्थकीय रणनीति अपनाते हुए डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल (DC Himanshu Aggarwal) ने आज हाट-स्पाट गाँवों में किसानों (Farmers) को जागरूक करने के लिए तीन जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

यहाँ ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स से वैन को रवाना करते डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि यह वैन लोगों को धान की पराली को आग लगाने के बुरे प्रभावों संबंधी जागरूक करेंगी, जिनमें आडियो संदेश चलाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह वैन अगले 30 दिनों दौरान सभी 10 कृषि ब्लाकों के फ़सलों के अवशेष जलाने के पक्ष से संवेदनशील क्षेत्रों ( हाट स्पाट्स) का दौरा करेंगी।

डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल
डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल

किसानों की मदद के लिए मशीने की खरीदी

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि धान की पराली किसानों के लिए लाभदायक है और इसको किसी भी कीमत पर जलाया न जाए। डा.अग्रवाल ने कहा कि फ़सलों के अवशेष ज़मीन की उपजाऊ शक्ति बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकते है। उन्होंने कहा कि फ़सलों के अवशेष को जलाना वातावरण के लिए नुक्सानदायक है, जिससे हर कीमत पर गुरेज़ करना चाहिए।

डिप्टी कमिश्नर ने आगे बताया कि प्रशासन द्वारा फसलों के अवशेष के उचित प्रबंधन में किसानों की मदद के लिए बड़ी संख्या में मशीनों की खरीद की गई है। अब तक इस प्रकार की 6342 मशीनें किसानों को फ़सल अवशेष प्रबंधन के लिए मुहैया करवाई जा चुकी है।

Jalandhar News
Jalandhar News

प्रदूषण और धान की पराली के उचित प्रबंधन

डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि आडियो संदेश के इलावा वैन पैंफलेट और पोस्टरों के द्वारा भी किसानों को फ़सल के अवशेष जलाने से होने वाले प्रदूषण और धान की पराली के उचित प्रबंधन के बारे अवगत करवाएँगी।

उन्होंने यह भी कहा कि धान की पराली को आग लगाने के साथ मिट्टी के कई मुख्य पौष्टिक और अन्य सूक्ष्म तत्व नष्ट हो जाते है जबकि पराली के अवशेष को मिट्टी में मिलाने के साथ मिट्टी की उर्वरा शक्ति में सुधार होता है। इस दौरान कृषि विभाग और पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे।
























728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *