डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में पंचायती चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में आज पंचायत चुनाव की घोषणा हो सकती है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौ का, जानें कितना खर्च होगा
पंचायत चुनाव को लेकर पंजाब में आज चुनाव आचार संहिता लग सकती है। राज्य चुनाव आयोग आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। जिसमें ऐलान होना तय बताया जा रहा है।
पंचायत चुनाव 20 अक्टूबर से पहले होने
पंजाब सरकार ने पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। पंजाब में पंचायत चुनाव 20 अक्टूबर से पहले होने हैं। पंचायत विभाग ने यह नोटिफिकेशन पंजाब राज्य चुनाव आयोग को भेज दिया था और अब चुनाव आयोग इसी आधार पर पंचायत चुनाव का शेड्यूल जारी करेगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 13 अक्टूबर को पंचायत चुनाव हो सकते हैं। पंजाब के राज्यपाल ने पहले ही सरपंचों के आरक्षण के लिए पंजाब पंचायती राज अधिनियम 1994 में किए गए संशोधनों को मंजूरी दे दी है।