Study In Canada: कनाडा में पढ़ाई के लिए जाने से पहले जान ले वहां के नियम, नहीं तो होगी बड़ी परेशानी

Mansi Jaiswal
2 Min Read

डेली संवाद, कनाडा। Study In Canada: हमेशा से ही पंजाब (Punjab) के लोगों की पहली पसंद कनाडा (Canada) बना हुआ है। पंजाब के ज्यादातर छात्र कनाडा जाकर पढ़ाई (Study in Canada) करना चाहते है युवा कनाडा (Canada) के बेहतरीन संस्थानों से पढ़ने का मौका ढूंढते हैं।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

पढ़ाई के लिए विदेश (Study in Abroad) जाने की बात आती है तो भारतीय स्टूडेंट्स (Indian Students) इस लिस्ट में सबसे ऊपर कनाडा (Canada) को ही रखते हैं। वहीं भारीतय छात्रों के कनाडा को पंसद करने की कई वजहें हैं। बता दें कि बेहतर जिंदगी जीने के लिए कनाडा से दूसरी कोई ओर जगह नहीं है।

अंतरराष्‍ट्रीय छात्रों के एजुकेश परम‍िट सीमा में कटौती

वहीं कनाडा सरकार (Canadian Government) लगातार भारतीय छात्रों को बड़ा झटका दे रही है। कनाडा सरकार के एक फैसले की वजह से भारतीय छात्रों के कनाडा में पढ़ाई का सपना अधूरा रह सकता है। कनाडा अगले साल यानी 2025 के ल‍िए अंतरराष्‍ट्रीय छात्रों के एजुकेश परम‍िट सीमा में कटौती कर रहा है। उसने घोषणा की है क‍ि वह इसमें 10 फीसदी की कटौती करेगा।

Study In Canada
Study In Canada

इसका मतलब यह होगा कि कनाडा अब तक ज‍ितने व‍िदेशी छात्रों को देश में आकर पढाई करने की अनुमत‍ि देता था, उसमें अब 10 फीसदी की कमी करेगा।कनाडा के इस फैसले का भारतीय छात्रों पर ज्‍यादा असर होगा। साल 2024 तक कनाडा में व‍िदेशी छात्रों की सीमा 485,000 थी, ज‍िसमें 10% की कटौती की जाएगी।

Study In Canada

इस कटौती के बाद साल 2025 के लिए 437,000 स्‍टडी परमिट जारी होंगे। साल 2023 में, व‍िदेशी छात्रों के लिए स्‍टडी परमिट की संख्या 500,000 के उच्च स्तर पर थी। नेशनल फाउंडेशन फॉर अमेरिकन पॉलिसी (NFAP) के अनुसार, साल 2013 और 2023 के बीच, कनाडा में बसने वाले भारतीयों की संख्या 32,828 से बढ़कर 139,715 हो गई, जो 326% की वृद्धि है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *