डेली संवाद, अमेरिका। America News: अमेरिका (America) में एक बार फिर हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है। कैलिफोर्निया (California) के सैक्रामेंटो में कुछ अज्ञात उपद्रवियों ने बीएपीएस (BAPS) हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
बदमाशों ने मंदिर की दीवारों पर ‘हिंदू वापस जाओ’ जैसे घृणित नारे लिखे हैं। BAPS पब्लिक अफेयर्स ने यह जानकारी दी है। अमेरिका में 10 दिन के अंदर किसी हिंदू मंदिर पर हमले की यह दूसरी घटना है।
BAPS पब्लिक अफेयर्स ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ’10 दिनों से भी कम समय में सैक्रामेंटो सीए क्षेत्र में हमारे मंदिर को हिंदू विरोधी नफरत से कलंकित किया गया और लिखा गया- हिंदू वापस जाओ’।
संगठन ने एक बयान में कहा कि हम नफरत के खिलाफ खड़े हैं। हमारा दुःख गहरा है और हमारी प्रार्थनाएँ सभी के साथ हैं। हिंदू समुदाय के खिलाफ व्यवस्थित घृणा अपराध के तहत मंदिर में तोड़फोड़ की बढ़ती प्रवृत्ति के बीच 10 दिनों से भी कम समय में अमेरिका में बीएपीएस मंदिर में तोड़फोड़ की यह दूसरी घटना है।
BAPS का मुख्यालय गुजरात में
BAPS का मुख्यालय गुजरात में है, जिसके उत्तरी अमेरिका में 100 से अधिक मंदिर और केंद्र हैं। पिछले साल इसने न्यू जर्सी में अक्षरधाम मंदिर खोला, जो भारत के बाहर सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है।