डेली संवाद, जालंधर। GST Bogus Billing Scam: जालंधर (Jalandhar) में 120 फुटी रोड (120 Feet Road) पर स्क्रैप की आड़ में रोजाना लाखों रुपए की जीएसटी (GST) चोरी की जा रही है। 120 फुटी रोड पर स्थित एक पैलेस के साथ लगते स्क्रैप कारोबारी (Scrap Dealer) बाप-बेटे की जोड़ी द्वारा रोज 3 गाड़ियों में टनों माल लोड कर बिना बिल के मंडी में भेजा जा रहा है। जिससे सरकार को लाखों रुपए का चूना लग रहा है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में पठानकोट चौक के पास स्क्रैप की आड़ में रोजाना लाखों की GST चोरी
सूत्रों के मुताबिक 120 फुटी रोड पर स्थित पैलेस के साथ लगते स्क्रैप कारोबारी के गोदाम से रोज 3 गाड़ियों में स्क्रैप लोड कर मंडी गोबिंद गढ़ भेजा जा रहा है। इन तीनों गाड़ियां का कोई बिल नहीं काटा जाता है। जालंधर से लेकर मंडी गोबिंद गढ़ तक बिना बिल के इन गाड़ियों को पासर पास करवाते हैं। बदले में GST विभाग के अधिकारियों को हर गाड़ी पर रिश्वत पहुंचाते हैं।
हर महीने 30 लाख रुपए की GST चोरी
जानकारी के मुताबिक तीनों गाड़ियों में लोड स्क्रैप से करीब 1 लाख रुपए टैक्स चोरी की जाती है। जिससे हर महीने 30 लाख रुपए की GST चोरी हो रही है। इसमें जीएसटी विभाग के कुछ अधिकारियों की भी मिलीभगत है। इस संबंध में जीएसटी विभाग के अधिकारियों से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक उक्त कारोबारी जालंधर के एक बड़े स्क्रैप कारोबारी को भी बिना बिल के स्क्रैप भेजता है। जिसमें लोकल स्तर पर भी जीएसटी चोरी हो रही है। इसका खुलासा डेली संवाद जल्द ही करेगा। डेली संवाद उक्त बड़े कारोबारियों के नाम का जल्द खुलासा करेगा।
ईटीओ को उन्होंने सस्पैंड भी कर दिया
आपको बता दें कि सीनियर आईएएस अफसर कृष्ण कुमार ने महकमे का काम संभालते हुए कहा है कि जीएसटी और टैक्स की चोरी नहीं होने देंगे। इसी क्रम में जालंधर में एक ईटीओ को उन्होंने सस्पैंड भी कर दिया है। अब देखना यह है कि 120 फुटी रोड के इस स्क्रैप कारोबारी द्वारा किए जा रहे GST चोरी को विभागीय अधिकारी रोक पाते हैं या नहीं?