डेली संवाद, कनाडा। Jobs In Canada: कनाडा सरकार (Canada Government) लगातार भारतीयों को झटका दे रही है। स्टूडेंट वीजा (Study Visa) में किए गए बदलाव के बाद अब एक और ट्रुडो सरकार द्वारा भारतीयों को बड़ा झटका दिया गया है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा (Canada) में नौकरी (Jobs In Canada) करने को लेकर सरकार द्वारा नियमों में बदलाव किया गया है। जानकारी अनुसार ट्रूडो सरकार ने कनाडा में ‘Temporary Foreign Worker Program’ में बदलाव किया है, ताकि इस योजना का दुरुपयोग रोका जा सके।
इसके साथ ही इस योजना के जरिए लोगों के साथ धोखाधड़ी से बचाया जा सके। बता दे कि कनाडा में ‘टेंपरेरी फॉरेन वर्कर’ (TFW) प्रोग्राम के जरिए कनाडाई कंपनियां या नियोक्ता विदेशी कामगारों की भर्ती करते हैं।
उनके पास ऐसा करने का विकल्प तभी होता है, जब उन्हें कनाडा में अच्छे या योग्य लोग काम के लिए नहीं मिलें। कनाडाई सरकार का कहना है कि देश में प्रतिभाशाली कामगारों को काम पर रखने से बचने और इसके बजाय विदेशी वर्कर्स पर भरोसा करने के लिए TFW प्रोग्राम का दुरुपयोग किया गया है।
भर्ती से पहले कंपनियों को LMIA करना होगा
सरकार ने कहा है कि अब ‘टेंपरेरी फॉरेन वर्कर’ प्रोग्राम का इस्तेमाल कर विदेशी कामगारों की भर्ती से पहले कंपनियों को ‘लेबर मार्केट इम्पैक्ट असेसमेंट’ (LMIA) करना होगा, जिसमें उन्हें साबित करना होगा कि जिस नौकरी पर वह विदेशी कामगार को रख रही हैं।
उसे करने के लिए यहां देश में कोई भी योग्य नागरिक नहीं है। सरकार चाहती है कि कनाडाई कंपनियां और नियोक्ता इस प्रोग्राम पर से अपनी निर्भरता को कम करें। TFW प्रोग्राम को लेकर नए नियम 26 सितंबर यानी आज से लागू हो रहे हैं।