डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) की टीम ने अलग अलग जगहों पर अवैध निर्माणों को सील कर दिया है। वहीं, निजात्म नगर (Nijattam Nagar) में अवैध रूप से कामर्शियल इमारत बना रहे लोगों ने वेब पत्रकार अनिल वर्मा और उनकी टीम के साथ बदलसूली की है। जिससे नाराज पत्रकारों ने थाना-5 में इमात मालिक के खिलाफ शिकायत दी है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
जानकारी के मुताबिक नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की टीम द्वारा गुलमोहर सिटी एक्सटेंशन (Gulmohar City Extension) कॉलोनी में अवैध रूप से बनी दुकानों को सील कर दिया। उक्त बिल्डिंग मालिकों को पहले नोटिस जारी किया गया, मगर फिर भी बिल्डिंग का निर्माण जारी रहा।
बिल्डिंग मालिक के पास कोई NOC नहीं
इसकी शिकायत आरटीआई एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा द्वारा की गई थी। शिकायत के बाद नोटिस जारी की गई थी। इसके बाद काम न रोके जाने से एटीपी (ATP) सुखदेव वशिष्ठ और उनकी टीम ने चार दुकानों को सील कर दिया। सुखदेव ने बताया कि ये दुकानें अवैध रूप से बनाई गई थी। इन्हें पहले कई बार नोटिस जारी किया गया, मगर फिर भी निर्माण हुआ।
एटीसी सुखदेव ने बताया कि बिल्डिंग मालिक के पास किसी प्रकार की कोई एनओसी नहीं थी, जिससे वह उक्त बिल्डिंग का निर्माण कर सकें। इसके बाद नगर निगम की टीम ने गुरुनानक पुरा फाटक के पास अवैध निर्माण पर कार्रवाई की।
आदर्श नगर की दुकानें सील
नगर निगम की टीम ने आदर्श नगर में अवैध रूप से बनी दुकानों को भी सील कर दिया। इसकी शिकायत रवि छाबड़ा द्वारा की गई थी। लगातार शिकायत के बाद आखिरकार नगर निगम की टीम ने इन दुकानों को सील कर दिया।
गुरु नानक पुरा में दुकानें सील
बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने गुरु नानक पुरा फाटक के पास स्टेशनरी दुकानों के साथ नई बनी 3 दुकानों को सील कर दिया है। हालांकि इस दौरान नगर निगम की टीम को काफी विरोध का सामना भी करना पड़ा, लेकिन नगर निगम के अधिकारियों ने लोगों की एक न सुनी और उक्त स्थानों को सील कर दिया गया।
अवैध निर्माण करने वाले बिल्डर्स की गुंडागर्दी
निजात्म नगर में अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण की आरटीआई एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा द्वारा की गई शिकायत के बाद खबर करने पहुंचे वेब पत्रकार अनिल वर्मा और उनकी टीम के साथ इमारत मालिक ने बदसूली की। इस दौरान वेब पत्रकार के कैमरे को नुकसान पहुंचा गया है।
वेब पत्रकार के साथ बदसलूकी
पत्रकार पर हमले की खबर के बाद सभी पत्रकार पुलिस थाना-5 पहुंचे और उक्त इमारत मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पत्रकार अनिल वर्मा समेत अन्य पत्रकारों ने इमारत मालिक को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।