Karan Johar: जोया अख्तर ने करण से अभिनेताओं को अत्यधिक फीस न देने का किया आग्रह, कहा- मुंहमांगी फीस…

Purnima Sharma
3 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Karan Johar: फिल्म के लीड एक्टर्स की बढ़ी हुई फीस का मुद्दा इन दिनों सुर्खियों में है। इसी बीच खबर है कि फिल्ममेकर जोया अख्तर (Zoya Akhtar) ने करण जौहर को एक्टर्स की फीस (Fees) में कटौती करने की सलाह दी है। इस पर करण ने कहा है कि अब वो किसी भी एक्टर को तब तक मुंहमांगी फीस नहीं देंगे, जब तक वो फिल्म हिट होने की गारंटी न दे।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

द हॉलीवुड रिपोर्ट मीडिया के राउंड द टेबल डिस्कशन पर करण जौहर, जोया अख्तर समेत कई फिल्ममेकर्स ने एक्टर्स की बढ़ी हुई फीस पर चर्चा की। इस दौरान, जोया अख्तर ने करण जौहर से कहा था, करण आपको स्टार्स को बड़ा अमाउंट देना बंद करना होगा।

money
money

मैंने अभी एक छोटी फिल्म प्रोड्यूस की- करण

इस पर करण जौहर ने कहा, मैं अब इतनी फीस नहीं देता। अब हाथ जोड़ लेता हूं और बाय बाय कह देता हूं। मैं उनसे पूछता हूं कि आपकी आखिरी कुछ फिल्में कौन सी थीं। आपकी फिल्मों ने कितने रुपए की ओपनिंग की थी। आप किस हक से मुझसे इतनी फीस मांग रहे हैं। मैंने अभी एक छोटी फिल्म प्रोड्यूस की है किल (Kill)। मैंने उस फिल्म में पैसे लगाए हैं, क्योंकि वो हाई कॉन्सेप्ट फिल्म थी, जिसमें नए चेहरे थे।

View this post on Instagram

A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

जब मैं स्टार्स के पास गया, हर स्टार ने मुझसे उतनी ही फीस मांगी, जितना बजट था। मैंने हर किसी से यही कहा कि मैं आपको इतनी फीस कैसे दे सकता हूं, जब फिल्म का बजट ही 40 करोड़ रुपए है, आप मुझसे 40 करोड़ मांग रहे हैं। क्या आप गारंटी दे सकते हैं कि फिल्म 120 करोड़ कमाएगी। तो फाइनली मैंने नए लड़के लिए और वो आउटसाइडर हैं।

बड़े स्टार्स के इनकार के बाद न्यूकमर को कास्ट किया

करण ने बातचीत में ये भी कहा है कि बड़े स्टार्स के इनकार के बाद उन्होंने न्यूकमर लक्ष्य लालवानी (Lakshya Lalwani) को फिल्म में कास्ट किया था, जो एक आउटसाइडर हैं। करण ने कहा, मैं इस बात को एड्रेस करना चाहता हूं कि मैंने आउटसाइडर को फिल्म में लिया, लेकिन मुझे इसके लिए किसी की तारीफ नहीं मिली।

Kangana Ranaut
Kangana Ranaut

बताते चलें कि करण जौहर पर बीते कई सालों से नेपोटिज्म के आरोप लगते आए हैं। कंगना रनोट ने भी करण पर आरोप लगाया है कि वो अपनी फिल्मों में आउटसाइडर्स को नहीं सिर्फ स्टारकिड्स को लेते हैं।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
CBI Raid: आप नेता के घर पर सुबह- सुबह CBI की छापेमारी, जाने क्या है पूरा मामला Holiday News: पंजाब में सरकारी छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज Petrol-Diesel Price: जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, जाने अपने शहर के लेटेस्ट रेट्स Daily Horoscope: शानदार बीतेगा आज का दिन, कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव का सामना कर पड़ सकता है, पढ़ें... Aaj ka Panchang: जगत के पालनहार भगवान विष्णु जी की आज करें पूजा, घर में आएंगी खुशियां Punjab News: डीसी की बड़ी कार्रवाई, 5 लोगों को किया सस्पैंड, कर्मचारियों में मचा हड़कंप Sapna Choudhary: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के घर में छाया मातम, रो-रोकर बुरा हाल Mahadev App Scam: महादेव सट्टा एप से जुड़े पंजाब समेत 5 राज्यों में नेताओं, ब्यूरोक्रेट्स, पुलिस अधि... Punjab News: पंजाब पुलिस का सब-इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार Punjab News: मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मंत्रियों का समूह श्री गुरु तेग बहादर जी के शहीदी दिवस को सम...