Music Concerts in India: अगले छह महीने में भारत में होंगे ये बड़े म्यूजिक कॉन्सर्ट, लोग किसी भी कीमत पर खरीद रहें है टिकट

Purnima Sharma
11 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Music Concerts in India: इन दिनों भारतीयों में म्यूजिक कॉन्सर्ट (Music Concerts) का क्रेज काफी बढ़ गया है। पंजाबी और विदेशी सिंगर्स के कॉन्सर्ट में हजारों नहीं, लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ रही है। लोग इन कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए किसी भी कीमत पर टिकट खरीदने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

इसी को देखते हुए दुनिया के मशहूर बैंड भी भारत में अपनी प्रस्तुति देने के लिए तैयार हैं। अगले छह महीने में भारत में एलन वॉकर (Alan Walker), कोल्डप्ले (Coldplay) से लेकर लोलापालूजा (Lollapalooza) तक के बड़े म्यूजिक कॉन्सर्ट होंगे।

Music Concerts
Music Concerts

कोल्डप्ले बैंड का जुनून लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा 

कोल्डप्ले फेमस ब्रिटिश रॉक बैंड है। इस बैंड के दिवाने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि ब्रिटेन से लेकर अमेरिका, फ्रांस हर जगह के लोग हैं। इस रॉक बैंड के पांच प्रमुख मेंबर्स क्रिस मार्टिन, जॉनी बकलैंड, फिल हार्वे, विल चैंपियन और गाय बैरीमेन हैं। क्रिस मार्टिन (Chris Martin) इस बैंड के प्रमुख सिंगर हैं।

क्रिस की गिटार, कीबोर्ड और पियानो पर अच्छी पकड़ है। जॉनी बकलैंड बैंड के प्रमुख गिटारिस्ट हैं। विल चैम्पियन ड्रम्स (ड्रमर) बजाते हैं। गाय बैरीमेन सिर्फ बेस गिटार और कीबोर्ड पर काम करते हैं। इस बैंड के आखिरी बचे मेंबर यानी फिल हार्वे इस बैंड के मैनेजर और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं।

The Coldplay band consists of Chris Martin, Johnny Buckland, Guy Berryman, Will Champion and Phil Harvey. The band has won the Grammy Award 7 times.
The Coldplay band consists of Chris Martin, Johnny Buckland, Guy Berryman, Will Champion and Phil Harvey. The band has won the Grammy Award 7 times.

भारत में कोल्डप्ले का म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स

कोल्डप्ले साल 2025 में म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स के नाम से 18 जनवरी, 19 और 21 जनवरी को मुंबई के डीवाई पाटिल डियम (DY Patil Stadium) में परफॉर्म करने वाला है। पहले यह बैंड दो ही दिन प्रस्तुति देने वाला था लेकिन लोगों की भारी डिमांड की वजह से इस कॉन्सर्ट में 21 जनवरी की एक और तारीख को जोड़ दिया गया है।

Coldplay also performed in Mumbai in 2016. The band is coming back to India after 9 years
Coldplay also performed in Mumbai in 2016. The band is coming back to India after 9 years

कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के एक टिकट की कीमत 2500 से लेकर 35 हजार तक है। लेकिन इस बैंड की टिकट अब ब्लैक में 3 से 4 लाख रुपए में बेचे जा रहे हैं। लगभग 10 लाख लोग अब भी बुक माय शो की वेट लिस्ट में इस बात का इंतजार का कर रहे हैं कि ये टिकट खरीदने वालों का कॉन्सर्ट देखने का प्लान कैंसिल हो जाए और वो टिकट उन्हें मिल जाए। कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट का असर ये है कि स्टेडियम के नजदीक के होटल के दाम भी आसमान छू रहे हैं। कोल्डप्ले साल 2016 में इंडिया में इंडिया में परफॉर्म कर चुका है।

एलन वॉकर का कॉन्सर्ट (Alan Walker)

प्रसिद्ध नॉर्वेजियन डीजे और म्यूजिक प्रोड्यूसर एलन वॉकर भी परफॉर्म करने के लिए भारत आने वाले हैं। अपने हिट गाने फेडेड के लिए मशहूर वॉकर के भारत में लाखों फैंस हैं। वॉकर का भारत दौरा, जिसे वॉकरवर्ल्ड नाम दिया गया है, इसी महीने यानी सितंबर 2024 से शुरू हो रहा है, जो 20 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरे के अंतर्गत वॉकर भारत के 10 प्रमुख शहरों में परफॉर्म करेंगे।

एलन वॉकर कोलकाता में 27 सितंबर, शिलॉन्ग में 28 सितंबर, दिल्ली-एनीसार में 29 सितंबर, अहमदाबाद में 2 अक्टूबर, बेंगलुरु में 4 अक्टूबर, चेन्नई में 5 अक्टूबर, कोच्चि में 6 अक्टूबर, पुणे में 18 अक्टूबर, मुंबई में 19 अक्टूबर, हैदराबाद में 20 अक्टूबर को परफॉर्म करेंगे। कॉन्सर्ट में फैंस को उनके हिट गाने फेडेड, अलोन और ऑन माई वे पर थिरकने का मौका मिलेगा। एलन वॉकर के कॉन्सर्ट के टिकट की कीमत 1000 रुपए से शुरू होकर 6000 रुपए तक। टिकट ब्लैक में काफी महंगे दामों पर बिक रहे हैं।

Music Concerts
Music Concerts

लोलापालूजा (Lollapalooza)

लोलापालूजा इंडिया के तीसरे संस्करण का आयोजन 8 और 9 मार्च 2025 को मुंबई स्थित महालक्ष्मी रेसकोर्स में किया जाएगा। इसमें भारत और दुनिया भर के रॉक, हिप-हॉप और इलेक्ट्रॉनिक सहित विविध शैलियों के कलाकार शामिल होंगे। इसमें चार स्टेज पर 30 से ज्यादा कलाकार प्रस्तुति देंगे। प्रसिद्ध अमेरिकी रॉक बैंड ग्रीन डे अपने 35 साल के करियर में पहली बार भारत में प्रस्तुति देगा।

बिली जो आर्मस्ट्रांग, माइक डर्न्ट और ट्रे कूल से मिलकर बने इस बैंड ने इंस्टाग्राम पर इसकी घोषणा करते हुए कहा, भारत, तुम हमारा नाम पुकार रहे हो और अब जवाब देने का समय आ गया है। कनाडाई पॉप सनसनी शॉन मेंडेस भी इस फेस्टिवल में शामिल होंगे। भारतीय रैपर हनुमानकाइंड, जो अपने हिट गीत बिग डॉग्स से प्रसिद्धि पाए हैं भी मंच पर आएंगे।

लोकप्रिय ईडीएम कलाकार जेड, जो क्लेरिटी और द मिडल जैसे ट्रैक के लिए जाने जाते हैं, अपनी विशिष्ट इलेक्ट्रॉनिक बीट्स के साथ भीड़ में जोश भरने के लिए तैयार हैं। नॉर्वेजियन पॉप गायिका ऑरोरा भी अपनी प्रस्तुति से समां बांधेंगे। यूके बैंड नथिंग बट थीव्स भी शामिल होगा। अमेरिकी गिटारवादक और संगीतकार कोरी वोंग अपने प्रभावशाली गिटार कौशल का प्रदर्शन करेंगे। भारतीय रैपर रफ्तार और कृष्ण अपने दमदार रैप और आकर्षक गीतों के साथ महोत्सव की विविध शैली की लाइनअप में शामिल होंगे।

पॉप कलाकार लिसा मिश्रा, जिन्होंने हाल ही में कॉल मी बे के साथ अभिनय में पदार्पण किया, अपने हिट गाने प्रस्तुत करेंगी। सितारवादक और फ्यूजन कलाकार नीलाद्रि कुमार, अहमदाबाद के रैपर धनजी के साथ मंच साझा करेंगे। लोलापालूजा इंडिया 2025 के टिकट आप इवेंट साइट lollaindia.com और BookmyShow से खरीदे सकते हैं।टिकट की कीमत 5,999 रुपए से शुरू होकर 47,999 रुपए तक है। बुकमायशो वेबसाइट के अनुसार टिकट की चार श्रेणियां जीए (सामान्य प्रवेश), लोला कम्फर्ट, लोला वीआईपी और लोला प्लैटिनम उपलब्ध हैं।  

दिलजीत दोसांझ के फैंस में उत्साह

विश्व के मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के सबसे बड़े Concert के लिए भी आप तैयार रहिए. दिलजीत ने दिल-लुमिनाटी टूर का शेड्यूल घोषित कर दिया है। दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर 26 अक्टूबर से दिल्ली में शुरू होगा।

diljit dosanjh
diljit dosanjh

पहले दिल्ली में ये कॉन्सर्ट केवल एक दिन होने वाला था, लेकिन लोगों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए इसे दो दिन का कर दिया गया है। दिलजीत भारत के 12 शहरों में अपनी प्रस्तुति देंगे।

दिल-लुमिनाटी टूर हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, इंदौर, चंडीगढ़, गुवाहाटी, जयपुर, मुंबई में होगा। यदि आप दिलजीत के फैन हैं तो आज ही सिंगर के कॉन्सर्ट् की टिकट बुक कर लें। टिकट की बात करें तो इसकी टिकट 1,499 रुपए से लेकर 19,999 रुपए तक की है।

सिल्वर टिकट की कीमत 1,499 रुपए, गोल्डन टिकट की कीमत 3999, 4999 और 5999 रुपए है। फैन पिट टिकट की कीमत 9999 से लेकर 12999 रुपए है। दिल्ली में सिर्फ दो तरह की टिकटें गोल्ड टिकट जिसकी कीमत 12999 रुपए और फैन पिट टिकट जिसकी कीमत 19999 रुपए है।

diljit dosanjh
diljit dosanjh

दिलजीत का दिल-लुमिनटी टूर कहां-कहां और कब

हैदराबाद: 15 नवंबर 2024

दिल्ली: 26 अक्टूबर 2024

अहमदाबाद: 17 नवंबर 2024

लखनऊ: 22 नवंबर 2024

पुणे: 24 नवंबर 2024

कोलकाता: 30 नवंबर 2024

बेंगलुरु: 6 दिसंबर 2024

इंदौर: 8 दिसंबर 2024

चंडीगढ़: 14 दिसंबर 2024

गुवाहाटी: 29 दिसंबर 2024

करण औजला का इट वाज ऑल ए ड्रीम इंडिया टूर

तौबा-तौबा सिंगर करण औजला (Karan Aujla)का इट वाज ऑल ए ड्रीम इंडिया टूर 2024 दिसंबर से शुरू होने वाला है। वह इस टूर के तहत चंडीगढ़, बेंगलुरु, नई दिल्ली, मुंबई, जयपुर और कोलकाता में प्रस्तुति देंगे। इन सभी शहरों में होने वाले कॉन्सर्ट की टिकटें बिक चुकी हैं।

Punjabi Singer Karan Aujla
Punjabi Singer Karan Aujla

ऑल ए ड्रीम इंडिया टूर का पहला कॉन्सर्ट 7 दिसंबर को चंडीगढ़ से शुरू होगा और इसका आखिरी कॉन्सर्ट 29 दिसंबर को जयपुर में होगा। इट वाज ऑल ए ड्रीम इंडिया टूर की टिकट की बुकिंग 23 जुलाई को शुरू हुई थी। महंगी टिकट होने के बावजूद कॉन्सर्ट की सारी टिकटें बिक चुकी हैं। टिकट प्राइस की बात करें तो यह 1,999 रुपए से 50,000 तक की हैं।

इनका भी होगा आयोजन

दुआ लिपा कॉन्सर्ट मुंबई के MMRDA ग्राउंड, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 30 नवंबर 2024 को होगा। टिकट प्राइस 2999 रुपए से लेकर 19999 रुपए तक रखा गया है। बोरिस ब्रेच्जा इंडिया टूर का आयोजन 7 दिसंबर को दिल्ली और 8 दिसंबर 2024 को मुंबई में होगा। टिकट प्राइस 4500 रुपए रखा गया है। K, टाउन फेस्टिवल का आयोजन 14 दिसंबर 2024 को मुंबई स्थित NESCO एक्जीबिशन सेंटर में किया जाएगा।

Music Concerts
Music Concerts

आप 5000 रुपए में टिकट खरीद सकते हैं। सनबर्न गोवा का आयोजन गोवा में 28 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा। आप टिकट 4000 से 12000 रुपए में खरीद सकते हैं। सिगरेट आफ्टर सेक्स इंडिया टूर का आयोजन 24 से 28 जानवरी 2025 के बीच दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में किया जाएगा।

Punjabi singer AP Dhillon
Punjabi singer AP Dhillon

टिकट प्राइस 3000 रुपए है। इंडो-कैनेडियन सिंगर एपी ढिल्लों ने इंडिया में लाइव कॉन्सर्ट टूर को करने का ऐलान किया है। हालांकि, उनके टूर की डेट्स का खुलासा नहीं किया गया है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Kisan Andolan: पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शंभू बार्डर पर किसानों के शेड पर चलाया बुलडोजर, नैशनल ह... Jalandhar News: नगर निगम हाउस में गूंजेगा स्मार्ट सिटी घोटाला, मेयर को घेरने के लिए BJP ने बनाई रणनी... Punjab News: 10वीं बोर्ड परीक्षा में नकल कराने के मामले में दो शिक्षक निलंबित Punjab News: सब-रजिस्ट्रार की ओर से रिश्वत मांगने के आरोप में वसीका नवीस विजीलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ... Kisan Andolan: पंजाब पुलिस और किसानों में झड़प, कई किसान नेता गिरफ्तार, जबरदस्त हंगामा, पंजाब और हरि... Punjab News: सरहद पार से नार्को-आतंकवाद से निपटने के लिए अत्याधुनिक एंटी-ड्रोन तकनीक का ट्रायल Punjab News: 3000 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में ASI विजीलैंस द्वारा गिरफ्तार Punjab News: विधानसभा में दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए सांकेतिक भाषा लागू करने वाला पहला राज्य बना ... Punjab News: पंजाब सरकार ने मात्र 36 महीनों में युवाओं को 52,606 सरकारी नौकरियां देकर रचा इतिहास Jalandhar News: जालंधर की कालोनियों में मत खरीदना प्लाट, नहीं तो फंसोगे, निगम ने कालोनी और अवैध निर्...