Punjab News: प्राइमरी अध्यापकों की ट्रेनिंग संबंधी हरजोत बैंस द्वारा फिनलैंड के राजदूत के राजदूत से समझौता

Mansi Jaiswal
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) के सरकारी प्राइमरी स्कूलों के अध्यापकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग देने के उद्देश्य से पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Bains) द्वारा आज नई दिल्ली में फिनलैंड के राजदूत के साथ एक समझौता (एमओयू) हस्तांतरित किया गया।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

इस मौके पर दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी उपस्थित थे। इस अवसर पर बोलते हुए, पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुझे यह कहते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज हमारी शिक्षा संबंधी यह समझौता फिनलैंड के साथ हो रहा है, जिससे हमारे राज्य का प्राइमरी शिक्षा ढांचा मजबूत होगा और साथ ही दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंध भी प्रगाढ़ होंगे।

यहां यह बताना उचित होगा कि दिल्ली के बाद पंजाब देश का दूसरा राज्य बन गया है जिसने प्राइमरी अध्यापकों को फिनलैंड से प्रशिक्षण दिलाने के लिए यह समझौता किया है। इस समझौते के बारे में अधिक जानकारी देते हुए हरजोत सिंह बैस ने बताया कि पंजाब के सरकारी प्राथमिक स्कूलों के अध्यापकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग देने के उद्देश्य से फिनलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ टुरकु में भेजने का फैसला किया गया है।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि फिनलैंड पूरी दुनिया में प्राइमरी शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी देश है, जहां बच्चों को शुरुआती शिक्षा देने के लिए नाटक, खेल और दैनिक जीवनचर्या का उपयोग किया जाता है। फिनलैंड की शिक्षा प्रणाली बच्चे के प्रारंभिक समय में ही शिक्षा और देखभाल पर जोर देती है ताकि जीवन भर बच्चे में सीखने और समझने के गुण विकसित होते रहें।

उन्होंने बताया कि फिनलैंड की पांच विश्वविद्यालयों ने इस ट्रेनिंग को देने में दिलचस्पी दिखाई थी, जिनमें से यूनिवर्सिटी ऑफ टुरकु को चुना गया है। फिनलैंड में प्रशिक्षण हासिल करने के इच्छुक अध्यापक 27.09.2024 शाम तक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: बाल दिवस पर पंजाब में "आरंभ" पहल की शुरुआत, प्रारंभिक शिक्षा के नए युग की शुरुआत करेगी Punjab News: रिश्वत लेते सिपाही और उसका साथी गिरफ्तार, होमगार्ड वालंटियर की तलाश जारी Punjab News: जेल विभाग में 13 डीएसपी और 175 वार्डनो की भर्ती जल्द होगी St Soldier News: सेंट सोल्जर ग्रुप शाखाओं ने श्रद्धा से मनाया श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पूर्व Punjab News: पंजाब पुलिस ने जबरन वसूली सिंडिकेट सहित दो गिरोहों का किया पर्दाफाश, 7 पिस्तौल सहित 10 ... Punjab News: शहीद भगत सिंह को आतंकवादी कहने से पाक के षड्यंत्रकारी तत्वों की साम्प्रदायिक मानसिकता क... Punjab News: पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी ने डिप्टी कमिश्नरों और एसएसपीज के साथ की बैठक, दिए ये निर्... Jalandhar News: इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के क्लर्क संजीव कालिया को फिलहाल राहत नहीं, अब इस तारीख को होगी स... Punjab News: पंजाब पुलिस की ANTF को नशाखोरी की समस्या से निपटने के लिए मिली अत्याधुनिक स्पोर्ट सर्वि... Punjab News: रवनीत बिट्टू ने BJP के लिए खड़ी की नई मुसीबत