Nerve Twitch: क्या आप जानते है मांसपेशियों में सिकुड़न की वजह से चढ़ जाती है नस? पढ़ें कैसे बचाव?

Purnima Sharma
4 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Nas Chadhne Ke Karan: ऐसा आपके साथ भी कई बार हुआ होगा कि अचानके से नस पर नस चढ़ने लग जाती है। ये काफी आम है और ज्यादातर पैरों में होती है।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

लेकिन ये शरीर के किसी अन्य हिस्से में भी हो सकती है और किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है। हालांकि, ऐसा क्यों होता है इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम इसी बारे में जानेंगे।

Nas Chadhne Ke Karan
Nas Chadhne Ke Karan

आमतौर पर नस पर नस चढ़ने (Nerve Twitch) के पीछे कोई गंभीर वजह नहीं होती और ये थोड़ी देर में खुद ही ठीक भी हो जाते हैं। लेकिन ये काफी परेशान करने वाला हो सकता है और कई बार इसके पीछे कोई गंभीर वजह भी हो सकती है। इसके कारण काफी असहज महसूस होता है। इस दौरान मांसपेशियों (Muscles) में अचानक से दर्द, मांसपेशियों का सख्त हो जाना, कंपन होने लगती हैं।

नस चढ़ने के कारण

पानी की कमी- शरीर में पानी की कमी के कारण मांसपेशियों में खिंचाव होता है और ऐंठन हो सकती है। इस वजह से नस चढ़ने की समस्या हो सकती है।

इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी- मैग्नीशियम, कैल्शियम और पोटेशियम जैसे मिनरल्स की कमी की वजह से भी नस चढ़ने की परेशानी हो सकती है।

pregnant women
pregnant women

प्रेग्नेंसी- गर्भावस्था के दौरान शरीर में होने वाले हार्मोनल बदलावों के कारण भी पैरों की नस चढ़ने की परेशानी हो सकती है।

ज्यादा एक्सरसाइज- ज्यादा एक्सरसाइज करने की वजह से भी नस पर नस चढ़ सकती है। खासकर अगर ज्यादा इंटेंस वर्कआउट किया गया हो।

हीमोग्लोबिन की कमी- हीमोग्लोबिन की कमी यानी एनीमिया की वजह से शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो सकती है। इसके कारण अक्सर नस चढ़ने की समस्या हो जाती है।

दवा का असर- कुछ दवाओं, जैसे स्टेरॉइड्स के कारण भी नस चढ़ने की समस्या हो सकती है।

स्वास्थ्य समस्याएं- थायरॉइड, किडनी डिजीज, डायबिटीज या नर्व्स से जुड़ी किसी परेशानी की वजह से भी नस चढ़ने की समस्या हो सकती है।

health problem
health problem

गलत पोश्चर में बैठना- गलत पोश्चर में बैठने या खड़े होने से भी पोश्चर बिगड़ सकता है।

कैसे बच सकते हैं नस चढ़ने की समस्या से?

पानी पिएं- शरीर में पानी की कमी न होने दें। इसके लिए सिर्फ सादा पानी नहीं, जूस और नारियल पानी भी पी सकते हैं, ताकि शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी न हो।

हेल्दी डाइट- अपनी डाइट में मैग्नीशियम, कैल्शियम, आयरन और पोटेशियम से भरपूर फूड्स खाएं।

गर्म पानी से सिकाई- नस चढ़ने पर उस हिससे की हल्के हाथों से गर्म पानी से सिकाई करें। इससे मांसपेशियां रिलैक्स होती हैं और नसों की ऐठन दूर होती है।

foods
healthy diet

तेल मालिश- हल्का गर्म तेल मालिश करने से भी नस चढ़ने की समस्या दूर हो सकती है।

अगर नस पर नस चढ़ जाए, तो हाथ ऊपर करके सीधे खड़े हो जाएं। ऐसा करने से ये जल्दी ठीक हो जाता है।
अगर ये परेशानी बार- बार होती रहती है, तो डॉक्टर से इस बारे में सलाह लें।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Municipal Corporation Election: कांग्रेस, AAP और BJP के उम्मीदवारों की आज जारी होगी पहली सूची, अभी त... Power Cut: पंजाब में कल लगेगा लम्बा पावर कट, इन इलाकों में सप्लाई प्रभावित Punjab News: पंजाब पुलिस ने पंजाब से 5.1 किलो हेरोइन की बरामद; आरोपी काबू Punjab News: मुख्यमंत्री की ओर से किसानों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए बहुराष्ट्रीय कंपनी को पूर्ण... Punjab News: NEET और IIT/JEE परीक्षा की तैयारी के लिए राज्य स्तरीय आवासीय शीतकालीन शिविर शुरू Punjab News: सिल्क मार्क एक्सपो 2024 सफलतापूर्वक हुआ संपन्न Punjab News: ‘पंजाब राज्य (डेवलेपमेंट व प्रमोशन ऑफ स्पोर्ट्स) अधिनियम’ लागू करने वाला पंजाब देश का प... Municipal Corporation Election: नगर निगम चुनाव के लिए इस पार्टी ने जारी की 37 उम्मीदवारों की पहली सू... Punjab News: स्पीकर संधवां ने इस जगह को विरासत स्थल के रूप में संरक्षित करने पर दिया जोर Jalandhar News: जालंधर के वार्ड- 64 से संभावित उम्मीदवार राजकुमार मदान के चुनावी दफ्तर का MLA रमन अर...