डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने पुराने मंत्री मंडल में शामिल रहे 5 विधायकों को नोटिस जारी किया है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
मिली जानकारी के मुताबिक आप ने सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर, अनमोल गगन मान, बलकार सिंह, चेतन सिंह जौड़ामाजरा, ब्रह्म शंकर जिम्पा और गुरमीत सिंह मीत हेयर को नोटिस जारी कर जल्द से सरकारी बंगला खाली करने के आदेश दिए हैं।
सरकारी बंगला खाली करने के आदेश
पंजाब सरकार की ओर से जारी नोटिस में साफ कहा गया है कि नियमों के मुताबिक, किसी भी कैबिनेट मंत्री द्वारा पद से हटने के बाद सरकारी रिहायश में अधिक से अधिक 15 दिनों तक रिटेन किया जा सकता है।
इसके लिए बतौर कैबिनेट मंत्री अलॉट की गई सरकारी रिहायश को निर्धारित समय के अंदर खाली करते हुए इसका कब्जा लोक निर्माण विभाग पंजाब, चंडीगढ़ को सौंपा जाएं, तांकि जो नए बने कैबिनेट मंत्रियों को सरकारी रिहायश की सुविधा दी जा सके।