Punjab News: विदेश भेजने के नाम पर ठगे लाखों रुपये, महिला ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नवांशहर। Punjab News: पंजाब में विदेश भेजने का झांसा देकर लाखों- करोड़ों लूटने वाले केस दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे है। ऐसा ही कुछ नवांशहर (Nawanshahr) में विदेश भेजने के नाम पर 40 हजार रुपए की ठगी करने वाली महिला ट्रैवल एजेंट (Female Travel Agent) खिलाफ पुलिस (Police) ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

एस.एस.पी. को दी शिकायत में इंद्रजीत पुत्र नसीब चंद निवासी गांव मुन्ना तहसील बंगा ने बताया कि उसने अपना पासपोर्ट बना रखा है तथा वह विदेश जाने का इच्छुक था।

Punjab News
Punjab News

90 हजार रुपए खर्च होंगे

जिसके चलते उसने ट्रैवल एजैंटी का काम करने वाली सुखविन्दर कौर उर्फ बिंदर पत्नी लखविन्दर सिंह उर्फ जोनी निवासी गांव औजला थाना गौराया से विदेश जाने की बात की तो उसने बताया कि उसके पास सरबिया के बीजे आए हुए जिसके लिए 90 हजार रुपए खर्च होंगे।

Google pay
Google pay

शिकायकर्त्ता ने बताया कि बात तय होने पर उसने उक्त एजैंट को गूगल पे (Google Pay) के माध्यम से 40 हजार रुपए की राशि ट्रांस्फर कर दी। उसने बताया कि उक्त एजैंट ने न तो उसे विदेश भेजा न ही पैसे वापिस कर रही है।

मामला दर्ज

एस.एस.पी. को दी शिकायत में उसने अपनी राशि वापिस करवाने तथा उक्त ट्रैवल एजैंट के खिलाफ कानून के तहत बनती कार्रवाई करनी की मांग की है।

FIR
FIR

उक्त शिकायत की जांच डी.एस.पी. बंगा की ओर से करने के उपरांत दी गई नतीजा रिपोर्ट के आधार पर थाना बहराम की पुलिस ने एजैंट सुखविन्दर कौर उर्फ बिंदर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *