डेली संवाद, मोहाली। Punjab News: पंजाब (Punjab) में निहंगों (Nihang) द्वारा मारपीट और लूटपाट की खबर सामने आई है। इसकी एक वीडियो (VIDEO) भी वायरल (Viral) हो रहा है। मामला मोहाली (Mohali) के खरड़ का बताया जा रहा है। खरड़ में निहंगों ने गुंडागर्दी कर हंगामा मचाया है। उन्होंने पहले दुकानदारों को पीटा और फिर उनका सामान नाले में फेंक दिया।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
एक दुकानदार का आरोप है कि उसके पैसे तक निहंग उठाकर ले गए हैं। आरोपियों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। इसके बाद खरड़ पुलिस ने 3 लोगों पर केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान गुरविंदर सिंह, अमनजोत सिंह निवासी खूनीमाजरा और जसप्रीत सिंह निवासी पमौर के रूप में हुई है।
खरड़ बस स्टैंड पर गुंडागर्दी
दुकानदार अनिल कुमार ने बताया कि वह खरड़ बस स्टैंड में छोटा सा कारोबार करता है। दोपहर के समय 3 निहंग युवक आए और उन्होंने मेरे पिता के साथ मारपीट शुरू कर दी है। जब वह दुकान पर पहुंचा तो उन्होंने उससे भी मारपीट की। निहंगों ने उनका सामान वहां से गुजर रहे नाले में फेंक दिया। साथ ही कुछ नकदी भी लूटकर फरार हो गए।
एक अन्य दुकानदार से भी आरोपी ने मारपीट की है। एक आदमी निहंगों को देखकर अपना सामान लेकर होटल में घुस गया। लेकिन आरोपियों ने उसे वहां से निकालकर मारपीट की। वहीं, यह घटना खरड़ बस स्टैंड पर हुई। हालांकि आरोपियों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्हें किसी का डर नहीं था।
तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
उधर, इस मामले में DSP करण सिंह संधू ने कहा कि खरड बस स्टैंड की एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें 3 व्यक्ति निहंगो के पहनावे में मारपीट करते नजर आ रहे हैं। हमने शिकायकर्ता के बयान दर्ज कर थाना सिटी में तीनों आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक 2 आरोपी खूनीमाजरा और एक फतेहगढ़ साहिब का रहने वाला है। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह की गुंडागर्दी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।