डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) में एक एक महिला से जमीन के नाम पर ठगी (Fraud) करने का मामला सामने आ रहा है। महिला 380L मॉडल टाउन की रहने वाली बताई जा रही है। महिला ने इंसाफ के लिए पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
पीड़ित महिला का नाम मनीषा पत्नी बलकार सिंह बताया जा रहा है। उसने जानकारी देते हुए बताया कि उसने 2012 में एक दुकान शिंदर कौर पत्नी स्वर्ण सिंह निवासी मोहल्ला लतीत पूरा से किराए पर ली थी। यहां मैं ब्यूटी पार्लर का काम करती थी।
उक्त लोगों ने मुझे धोखे में रखा
उसने बताया कि मेरा भाई जो होशियारपुर का रहने वाला है वह मेरे घर आता-जाता था, इसी दौरान मैंने शिंदर कौर से उसकी दुकान का सौदा 19,50,000/- में कर लिया। मैंने अपने भाई राजेश कुमार पुत्र गुरुमीत राम निवासी मोहल्ला रहमपुर, होशियारपुर के नाम पर इकरारनामा किया था, परंतु उक्त लोगों ने मुझे धोखे में रखा और जब भी मैं रजिस्ट्री के लिए कहती तो मुझे बहाने लगाकर टाल देते।
19 लाख रुपए के दो चेक दिए
इसके साथ ही उसने बताया कि 17-05-2012 को शिंदर कौर ने गवाहों की मौजूदगी में मेरे साथ उक्त मकान का सौदा किया जोकि 19,50,000/- रूपये में तय हुआ। इस दौरान वहां सब ने अंगूठा और हस्ताक्षर भी किए। इसके बाद 18 तारीख को पीड़ित ने आरोपी को एक चेक 12,00,000 और दूसरा चेक 6,00,000 रुपए का दिया।
पंजीकरण न कराने पर जमा राशि का दोगुना करना होगा भुगतान
इसके बाद सहमति बनी कि शिंदर कौर 18-11-2012 तक पंजीकरण कराने के लिए बाध्य होगी। पंजीकरण न कराने की स्थिति में वह जमा राशि का दोगुना भुगतान करेगी। महिला ने बताया कि समझौते के बाद और मेरे बार-बार अनुरोध करने पर भी शिंदर कौर के पति ने मेरे नाम पर रजिस्ट्री नहीं की और फि मुझे पता चला कि उनकी भी मृत्यु हो गई है।
ब्यूटी पार्लर के अंदर की दीवार तोड़ सारा सामान किया नष्ट
इसके बाद मुझे पता चला कि मेरा साथ धोखाधड़ी की गई है। इसके साथ ही उन्होंने मनीषा को किराए पर दिए गए ब्यूटी पार्लर के घर के अंदर की दीवार तोड़ दी और उसका सारा सामान नष्ट कर दिया। वहीं बाहर का गेट अभी भी बंद है और मुझे ताला खोलने नहीं दिया जा रहा है।
पुलिस द्वारा नहीं की गई कोई कार्रवाई
महिला ने बताया कि जब मैंने अपने द्वारा इसकी पूछताछ की तो पता चला कि शिंदर कौर खुद इस जमीन की मालिक नहीं है। इस मामले में उसने पुलिस कमिश्नर को 20-9-2023 को लिखित शिकायत दी, जिस पर कोई सुनवाई नहीं हुई और फिर 23-07-2024 को प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन तब भी सुनवाई नहीं हुईऔर उसका पति आर्मी में है
कैंसर से पीड़ित मनीषा
उन्होंने बताया कि वह कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से पीड़ित है और उसका पति आर्मी में है। इस दौरान अकेले वह अपने बच्चों को लेकर इंसाफ के लिए भटक रही है। उसने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है और पीड़ित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।