डेली संवाद, चंडीगढ़। Latest Weather Update: मानसून (Monsoon) की वापसी अब अपने अंतिम चरण से गुजर रही है। हालांकि, उत्तरी और पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश ने कहर बरपाया है। उत्तर प्रदेश और बिहार के पूर्वी जिलों में बारिश ने तबाही मचा रखी है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। बिहार के उत्तरी जिले और कोसी बेल्ट के जिले बाढ़ से तबाह हो गए हैं। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में मानसून की गतिविधियां खत्म होने से आसमान पूरी तरह साफ रह सकता है।
एक खतरनाक चक्रवाती परिसंचरण बन रहा
आईएमडी (IMD) ने कहा कि उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वी मध्य प्रदेश में रविवार को 270 मिमी से 120 मिमी तक बारिश हुई है। बारिश का यह दौर सोमवार को भी जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने कहा कि पूर्वी मध्य प्रदेश के पास एक खतरनाक चक्रवाती परिसंचरण बन रहा है।
आज भारी बारिश होने की संभावना
इसके कारण आज भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 5 से 6 दिनों तक पूर्वोत्तर राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।