डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: अतिरिक्त ज़िला मैजिस्ट्रेट मेजर डा. अमित महाजन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 अधीन प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए ज़िला जालंधर (Jalandhar) में शाम 6 बजे से ले कर सुबह 10 बजे तक कंबाइन के साथ धान की कटाई करने पर पाबंदी लगा दी गई है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
आदेश में यह भी कहा गया है कि धान की कटाई के लिए केवल हारवैस्टर कंबाइन, जिनके पास बी.आई.एस. का सर्टिफिकेट हो, ही इस्तेमाल की जाए और सुपर एस.एम.एस.के बिना कोई भी कंबाइन नहीं चलाई जाएगी।
अतिरिक्त ज़िला मैजिस्ट्रेट ने एक अन्य आदेश के द्वारा ज़िले में धान की पराली/ अवशेष को आग लाने पर भी पाबंदी लगाई गई है। यह दोनों आदेश 24 नवंबर 2024 तक लागू रहेंगे।