Thailand News: थाईलैंड में स्कूल बस में लगी आग, कई स्टूडेंट्स के मारे जाने की आशंका

Purnima Sharma
3 Min Read

डेली संवाद, बैंकॉक। Thailand News: थाईलैंड में एक स्कूल बस में आग लगने से 25 छात्रों की मौत हो गई है। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, बस में 44 लोग सवार थे, जिनमें से 16 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल रेस्क्यू वर्कर्स बाकी बच्चों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। आग लगने की वजह अब तक सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

हालांकि मौके पर मौजूद चश्मदीदों का कहना है कि बस का टायर फटने की वजह से आग लगी। रॉयटर्स के मुताबिक हादसा बैंकॉक (Bangkok) के खू खोट इलाके में मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ। बस एक स्कूल ट्रिप (School Trip) से लौट रही थी।

There were a total of 44 people on the school bus, including 39 students and 5 teachers.
There were a total of 44 people on the school bus, including 39 students and 5 teachers.

बस में 3 से लेकर 15 साल की उम्र तक के बच्चे मौजूद थे। इसके अलावा इनके साथ 5 टीचर भी सवार थे। BBC के मुताबिक, बस का ड्राइवर फरार है और उसे ढूंढने की कोशिश की जा रही है।

हालात का जायजा लेने का आदेश दिया- पाइतोंग्तार्न

ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर बोले- CNG से चल रही थी बस थाइलैंड की प्रधानमंत्री पाइतोंग्तार्न शिनावात्रा ने हादसे में जाने गंवाने वाले बच्चों के परिजनों के प्रति शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर को घटनास्थल पर जाकर हालात का जायजा लेने का आदेश दिया है।

वहीं देश के गृह मंत्री अनुतिन चर्नविराकुल ने कहा कि बचावकर्मियों के पहुंचने के बाद भी बस इतनी ज्यादा गर्म थी कि उसके अंदर जाना बेहद मुश्किल था। इस वजह से हादसे के काफी देर बाद तक शव बस में ही थे। मरने वालों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।

 School bus catches fire outside Bangkok, over 20 feared dead
School bus catches fire outside Bangkok

बस CNG से चल रही थी

थाइलैंड के ट्रांसपोर्ट मंत्री ने कहा कि बस कॉम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) से चल रही थी। यह बेहद दुखद घटना है। मैंने मंत्रालय से इस तरह के पैसेंजर व्हीकल्स के लिए CNG जैसे फ्यूल का इस्तेमाल बैन कर कोई और विकल्प तलाशने को कहा है।

थाइलैंड सड़क सुरक्षा के मामले में सबसे खराब देशों में से एक है। यहां खराब वाहनों और गलत तरह से ड्राइविंग की वजह से हर साल 20 हजार दुर्घटनाएं होती हैं।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, शराब ठेका और चिकन की दुकान को किया सील Jalandhar News: जालंधर नगर निगम में अफसरों के काम में बदलाव, कमिश्नर ने जारी किया आदेश Jalandhar News: जालंधर में कांग्रेस प्रधान राजिंदर बेरी की अगुवाई में आतंकवादियों के खिलाफ रोष मार्च... Punjab News: कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने "युद्ध नशे के विरुद्ध" अभियान के तहत चलाया तलाशी अभियान Jalandhar News: पहलगाम आंतकवादी हमले में शाहिद लोगों को विधायक रमन अरोड़ा और जालंधर केंद्रीय के सैकड... Punjab News: पंजाब सरकार ने उद्योगपतियों को दी बड़ी राहत, PSIEC के रद्द प्लॉटों को लेकर बड़ा फैसला Punjab News: पंजाब में कश्मीरी छात्रों के साथ दूसरे स्टूडेंट्स भिड़े, जमकर हाथापाई, जाने वजह Punjab News: पंजाब सरकार का विशेष ध्यान मंडियों में लिफ्टिंग के ऊपर केन्द्रित Firing In Punjab: पंजाब में स्कूल के बाहर चली ताबड़तोड़ गोलियां, बच्चों में मचा हड़कंप Changes In Retreat Ceremony: रिट्रीट सेरेमनी को लेकर बड़ी खबर, BSF ने लिया अहम फैसला