डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब सरकार (Punjab Government) द्वारा खेतों में पराली जलाने (Stubble Burning) वाले किसानों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी को लेकर एक बार फिर सरकार द्वारा बड़ा एक्शन लिया गया है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
मिली जानकारी मुताबिक पराली में आग लगाने वाले पांच किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जानकारी मुताबिक पंजाब में 119 जगहों पर पराली को आग लगाई गई है, जिनमें से 107 जगहों पर पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने पहुंचकर कार्रवाई की है।
1 लाख 15 हजार रुपये बरामद
बता दें कि पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से 52 जगहों पर निरीक्षण के दौरान पर्यावरण क्षतिपूर्ति के तहत कार्रवाई की गई है। निरीक्षण के दौरान टीम ने आग लगाने वालों पर 1 लाख 50 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा 1 लाख 15 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं।
इसके अलावा करीब 30 किसानों की जमीनें रेड एंट्री में पाई गई हैं। बता दे कि सरकार द्वारा की जा रही की सख्ती के बावजूद भी किसानों द्वारा लगातार पराली जलाने के मामले सामने आ रहे हैं। यह सारी कार्रवाई पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा की जा रही है।