डेली संवाद, लुधियाना। Canada-Punjab News: कनाडा (Canada) भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी (Fraud) करने का मामला सामने आया है। मामला पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) का है। लुधियाना के थाना जोधेवाल की पुलिस ने कनाडा (Canada) भेजने के नाम पर 18 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
थाना प्रभारी गुरदयाल सिंह ने बताया कि गगनदीप कॉलोनी के रहने वाले मनजोत सैनी पुत्र गुरदेव सिंह ने 12 जून 2024 को पुलिस कमिश्नर लुधियाना को शिकायत दर्ज करवाई थी।
विजिटर वीजा के नाम पर ठगी
शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसने कनाडा (Job in Canada) जाने के लिए मनवीर सिंह, परमवीर सिंह, राजवीर कौर, मनदीप सिंह और शौकत अली उर्फ मिसु से बात की थी जिसके बाद सभी लोगों ने आपस में मिलकर उसे कनाडा का विजिटर वीजा (Visitor Visa) दिलाने के नाम पर 18 लाख रुपये की रकम वसूल की गई।
कई महीने बीत जाने के बाद भी उक्त लोगों ने उसे कनाडा का वीजा (Canada Visitor Visa) लगवा कर नहीं दिया। जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो उक्त लोगों ने उसके पैसे भी वापस नहीं किए।
इन पांच लोगों के खिलाफ केस
थाना प्रभारी ने बताया कि इसके बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की गई और जांच करने के बाद पुलिस ने मनवीर सिंह, परमवीर सिंह, राजवीर कौर, मनदीप सिंह और शौकत अली के खिलाफ थाना जोधेवाल की पुलिस को इमीग्रेशन एक्ट, साजिश तहत धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करने की सिफारिश की गई।
इसके बाद पुलिस ने उक्त मामले पर कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है सभी आरोपी फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम में बनाकर छापामारी कर रही है।