डेली संवाद, लुधियाना। Canada-Punjab News: जैसे जैसे विदेश जाने का चलन बढ़ता जा रहा है। वैसे वैसे ही विदेश भेजने के नाम पर एजेंटो द्वारा ठगी (Fraud) के मामले भी बढ़ते जा रहे है। आज के समय में हर घर का एक आदमी विदेश जाकर बसा हुआ है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
कई बार विदेश जाने के चाहवान वालों के साथ एजेंटो द्वारा ठगी कर ली जाती है। बता दे कि विदेश भेजने के नाम पर लगातार फ्रॉड बढ़ते जा रहे है। फ्रॉड ट्रैवल एजेंट विदेश भेजने के नाम पर भोले-भाले लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर ली जाती है।
कनाडा भेजने के नाम पर 18 लाख की ठगी
ऐसा ही एक मामला लुधियाना (Ludhiana) से सामने आ रहा है यहां कनाडा (Canada) भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी कर ली गई है। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने कनाडा जाने के लिए मनवीर सिंह, परमवीर सिंह, राजवीर कौर, मनदीप सिंह और शौकत अली उर्फ मिसु से बात की थी जिसके बाद सभी लोगों ने आपस में मिलकर उसे कनाडा का विजिटर वीजा (Canada Visitor Visa) दिलाने के नाम पर 18 लाख रुपये की रकम वसूल की गई।
लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी उक्त लोगों ने उसे कनाडा का वीजा लगवा कर नहीं दिया। जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो उक्त लोगों ने उसके पैसे भी वापस नहीं किए। जिसके बाद पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।