Gambling And Betting: जुआ खेलते पूर्व पार्षद और पत्रकार समेत 16 गिरफ्तार

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, बिलासपुर। Gambling And Betting: शहर में जुआ खुलेआम चल रहा है। जुआरियों का एक वीडियो (VIDEO) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है। जिसमें वो रात के अंधेरे में 100 से लेकर 500 के नोट फेंककर हजारों का दांव लगा रहे थे। पुलिस ने पूर्व पार्षदों और पत्रकारों समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

मामला छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) के मस्तूरी थाना इलाके का है। सीएसपी ने 3 थानों की पुलिस जामुल, छावनी और खुर्सीपार के टीआई और टीम के साथ जुआ की फड़ पर छापेमारी की।

दिवाली नजदीक आते ही जुआरी सक्रिय

जानकारी के मुताबिक दिवाली नजदीक आते ही जुआरी सक्रिय हो जाते हैं। बताया जा रहा है कि, बिलासपुर जिले में जुआ खेलने के लिए आसपास के जिलों से भी लोग आते हैं। वहीं, जुआ खिलाने वाले जुआरियों को इकट्ठा कर लगातार लोकेशन बदलते रहते हैं।

जानकारों का दावा है कि, शहर के होटलों के साथ ही कई रिहायशी इलाकों में जुए के बड़े-बड़े फड़ चल रहे हैं। जहां कोरबा, जांजगीर-चाम्पा और बलौदाबाजार के रसूखदार कारोबारी जुआ खेलने आते हैं। हजारों रुपए के दांव लगाते हैं।

वायरल हो रहा वीडियो

जुआरियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें जुआरी 100 से लेकर 500 रुपए फेंककर हार-जीत का दांव लगाते दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा कि फड़ में रोज हजारों और लाखों रुपए के दांव लग रहे हैं।

सट्टेबाज चौक-चौराहों पर सक्रिय

बताया जा रहा है कि, सट्टेबाजों के एजेंट तोरवा से लेकर तारबाहर, सिविल लाइन, सरकंडा, सिरगिट्टी और कोतवाली क्षेत्र में चौक-चौराहों पर सक्रिय रहते हैं, जो मोबाइल से नंबर लिखकर सट्टा खिलाते हैं। पुलिस पर भी कार्रवाई नहीं करने के बदले कमीशन लेने के आरोप लगते रहे हैं।

BN Real Estate
BN Real Estate














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *