Google for India 2024: आज होगा गूगल का भारत में बड़ा इवेंट, पढ़ें इस साल क्या होगा खास?

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Google for India 2024:G Google आज भारत में अपना एनुअल इवेंट Google for India 2024 का आयोजन करेगा। यह गूगल इवेंट का दसवां एडिशन है। इस दौरान कंपनी भारतीय बाजार के लिए खास पहल और नए सर्विस लॉन्च करेगा।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

गूगल इस इवेंट को 2015 में आयोजित करता आ रहा है। इस इवेंट के जरिए गूगल देश में इंटरनेट एक्सेस, डिजिटल साक्षरता, टेक्नोलॉजी ड्राइवन सॉल्यूशन पेश करती है। इस साल गूगल का फोकस भारतीय बाजार में AI टेक्नोलॉजी पर रहेगा।

AI
AI

Google for India 2024 लाइवस्ट्रीम

Google for India 2024 इवेंट आज सुबह 11.30 बजे शुरू होगी। इस इवेंट को गूगल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं।

यूट्यूब लिंक – https://www.youtube.com/live/p14z5KRqSqQ
गूगल के इस इवेंट में कंपनी के कई सीनियर कर्मचारी हिस्सा लेंगे। इनमें गूगल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर रोमा दत्ता, गूगल प्रोडक्ट मैनेजमेंट की सीनियर डायरेक्टर हेमा बुदराजू भी शामिल हैं।

खास अंदाज में शेयर की इवेंट की डेट

Google for India 2024 इवेंट की डेट भी गूगल ने अपने अंदाज में शेयर की है। दरअसल कंपनी ने बाइनरी लैंग्वेज में ट्वीट किया है जिसे डिकोड करने पर गूगल फॉर इंडिया इवेंट की डेट शो हो जाती है।

वहीं यूजर्स भी कुछ कम नहीं हैं। इस पोस्ट के रिप्लाई में एक यूजर ने भी बाइनरी लैंग्वेज में ट्वीट किया और कहा कि हम भी इस इवेंट का वेट कर रहे हैं।

क्या है खास

गूगल ने 2024 के अपने इवेंट में क्या खास होगा इसे लेकर अब तक कुछ भी जानकारी नहीं दी है। हालांकि, उम्मीद है कि कंपनी डिजिटल पेमेंट्स, एआई और लोकल मैन्युफैक्चरिंग को लेकर नए एलान कर सकती है।

पिछले साल 2023 में, Google ने Pixel फोन्स का भारत में मैन्युफैक्चरिंग करने का एलान किया था। संभव है कि इस साल कंपनी Pixel 9 स्मार्टफोन को लेकर भी इसी तरह के एलान कर सकती है।

डिजिटल पेमेंट्स को लेकर नए एलान

इसके साथ ही Google से उम्मीद है कि वह AI कैपेबिलिटीज, छोटे उद्योगों के लिए स्थानीय भाषा पर एआई आधारित टूल और डिजिटल पेमेंट्स को लेकर नए एलान कर सकता है। 2023 में Google ने भारत में गूगल पे पर यूजर्स के लिए क्रेडिट लाइन सुविधा पेश की थी। संभव है कि कंपनी अपने फाइनेंशियल प्लान के साथ आगे बढ़ सकती है।

इसके साथ ही पिछले साल कंपनी ने फ्रॉड और मिस-इनफॉर्मेशन से लड़ने के लिए DigiKavach पहल की शुरुआत की थी। इस साल कंपनी इसे लेकर और बेहतर प्लान साझा कर सकती है।

इस साल क्या होगा खास?

AI में डेवलपमेंट- Google AI को और बेहतर बना सकता है, खासकर स्थानीय भाषाओं और छोटे बिजनेस के लिए।

Google Pay- Google Pay के जरिए क्रेडिट लेने की सुविधा और बेहतर हो सकती है।

पार्टनरशिप- गूगल भारतीय ऑर्गेनाइजेशनस के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि जैसे क्षेत्रों में पार्टनरशिप कर सकता है।

डिजिटल सिक्योरिटी- ऑनलाइन फ्रॉड और फेक न्यूज को फैलने से रोकने के लिए नए टूल्स पेश किए जा सकते हैं।

BN Real Estate
BN Real Estate














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *