डेली संवाद, जालंधर। GST Bogus Billing Scam: जालंधर (Jalandhar) में जीएसटी (GST) की बोगस बिलिंग (Bogus Billing) और जीएसटी (GST) चोरी को लेकर विभाग सख्त हो गया है। जिससे अब विभाग की टीम लगातार दबिश मारना शुरू कर दिया। बस्तियात इलाके में स्क्रैप की गाड़ियों से की जा रही जीएसटी चोरी की खबर प्रकाशित होने के बाद विभागीय अधिकारी हरकत में आ गए हैं।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
जालंधर (Jalandhar) में लगातार जीएसटी (GST) चोरी की खबरें सामने आने के बाद विभाग सक्रिय हो गया है। वस्तु एवं सेवा कर विभाग (GST) ने बड़ा एक्शन लिया। त्यौहारों के समय में होने वाली टैक्स चोरी को रोकने के लिए विभाग द्वारा अहम कदम उठाया गया है।
जानकारी के मुताबिक जीएसटी विभाग ने जालंधर (Jalandhar) के प्रमुख बाजारों में बड़े व्यापारिक संस्थानों पर दबिश की। फेस्टिवल सीजन में होने वाली टैक्स चोरी को रोकने के लिए यह कदम विभाग द्वारा उठाया गया है।
दुकानों पर चैकिंग की
इसे लेकर जीएसटी विभाग की टीम का कहना है कि उन्होंने दुकानों पर चैकिंग की है। अधिकारियों द्वारा छुट्टी के दिन शहर में बेकरी, सैलून, कपड़े आदि जैसे बड़े कारोबारियों के यहां चैंकिग की गई। इस दौरान बिल बुक के साथ-साथ ग्राहकों से पूछा गया कि उन्हें बिल दिया जाता है या नहीं।
गौरतलब है कि बीते दिनों टैक्सेशन विभाग के अधिकारी कृष्ण कुमार ने जीएसटी भवन में मीटिंग की गई थी। इसके बाद से पंजाब भर में चेकिंग शुरू की गई है। कृष्ण कुमार ने साफ कहा है कि जीएसटी चोरी करने वाले बड़े मगरमच्छों पर कार्रवाई की जाए। इसी क्रम मेंबस्तियात इलाके में स्थित स्क्रैप कारोबारी से रिकार्ड मांगे गए हैं।