डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) के बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारी मदन फ्लोर मिल के पास अवैध रूप से बन रहे गैस्ट हाउस (होटल) पर कार्ऱवाई करने की बजाए उसे खड़े होकर बनवा रहे हैं। जिससे इलाके के लोगों में भारी रोष है। लोगों ने निगम कमिश्नर गौतम जैन से इसकी शिकायत की है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
जालंधर सैंट्रल (Jalandhar) हलके के मदन फ्लोर मिल के पास एक गली में अवैध रूप से चार मंजिला होटल और गैस्ट हाउस बनाया जा रहा है। इस पर नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारी कुछ ज्यादा ही मेहरबान हैं, जिससे कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
सीएलयू और नक्शा के बारे में कुछ नहीं बताया
डेली संवाद में खबर प्रकाशित होने के बाद निगम अफसर मौके पर पहुंचे तो जरुर, लेकिन अवैध गैस्ट हाउस का काम नहीं रुकवाया। पूछे जाने पर इतना ही बोले कि पुरानी इमारत में निर्माण हो रहा है। सीएलयू और नक्शा के बारे में कुछ नहीं बताया।
आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन से की है। लोगों का कहना है कि उक्त इमारत को गैस्ट हाउस में कनवर्ट किया जा रहा है। जबकि वहां कामर्शियल निर्माण नहीं हो सकता है। लोगों ने निगम अधिकारियों पर रिश्वत खाने का आरोप लगाया।
आरटीआई एक्टिविस्ट ने शिकायत भेजी
इस मसले को लेकर आरटीआई एक्टिविस्ट गेस्ट हाउस की फोटो समेत शिकायत भेजी है। आरटीआई एक्टिविस्ट का आरोप है निगम का अफसर पैसे लेकर कामर्शियल इमारत बनवा रहा है। वहीं, इंस्पैक्टर हरप्रीत कौर ने कहा है कि उनकी जानकारी में नहीं है, वे खुद इसका मौका देखेंगी और उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट करेंगी।
उधर, डेली संवाद पर फोन कर के एक व्यक्ति ने खुद को इमारत मालिक बताते हुए कहा कि उनकी इमारत का नक्शा पास है। हालांकि चेंज आफ लैंड यूज (CLU) को लेकर उसने कोई जवाब नहीं दिया। इस मामले में एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा ने कहा है कि एटीपी सुखदेव औऱ इंस्पैक्टर हरप्रीत कौर से रिपोर्ट मांगेंगे।