डेली संवाद, चंडीगढ़। Kangana Ranaut Statement: हमेशा विवादों में रहने वाली भाजपा सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गई है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
अभी कंगना द्वारा 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गांधी पर पोस्ट वाला विवाद अभी ठंडा नहीं हुआ कि उसने पंजाब को लेकर अब बार फिर बड़ा बयान दिया है जिसे लेकर लोगों में काफी रोष है।
ड्रग्स के लिए पंजाब को ठहराया जिम्मेदार
दरअसल, सांसद कंगना रनौत ने सीधे तौर पर बिना नाम लिए हिमाचल प्रदेश में फैले ड्रग्स के लिए पंजाब को जिम्मेदार ठहराया है। एक सभा को संबोधित करते हुए कंगना ने कहा कि हमारे आगे और पीछे के राज्यों से नई चीजें यहां आनी शुरू हो जाती हैं, चाहे वह चिट्टा हो, हिंसा हो या कुछ और हो।
इसके साथ ही उसने कहा कि आप जानते हो कि मैं किस राज्य की बात कर रही हूं। उसने कहा कि इनका स्वभाव बहुत गर्मजोशी भरा होता है और ये बहुत बुद्धिमान होते हैं। वे नशा करते हैं, शराब पीते हैं और गुंडागर्दी मचाते हैं।