Arvind Kejriwal: जालंधर के सांसद के बंगले में रहेंगे AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल

Purnima Sharma
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर/नई दिल्ली। Arvind Kejriwal and Ashok Kumar Mittal: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अब जालंधर (Jalandhar) से राज्यसभा सदस्य और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (Lovely Professional University) व लवली स्वीट (Lovely Sweet) के मालिक अशोक मित्तल (Ashok Mittal) के बंगले में रहेंगे।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

दरअसल, अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को आज यानि शुक्रवार को 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास छोड़ना है। अरविंद केजरीवाल अब लुटियंस दिल्ली के फिरोजशाह रोड स्थित बंगला नंबर पांच में रहेंगे। यह बंगला आधिकारिक तौर पर पंजाब से आप के राज्यसभा सदस्य अशोक मित्तल को आवंटित किया गया था।

Delhi New CM Announced
Delhi New CM Announced

केजरीवाल का नया आशियाना

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नया आशियाना AAP सांसद अशोक मित्तल का घर होगा। दिल्ली की नई विधानसभा स्थित अशोक मित्तल के सरकारी आवास में केजरीवाल अपने पूरे परिवार के साथ रहेंगे। आईए जानते हैं कि आखिर अशोक मित्तल कौन हैं? जिन्हें AAP ने जालंधर से राज्यसभा सदस्य नामित किया है।

AAP ने राज्यसभा सांसद बना दिया

अशोक मित्तल का ताल्लुक पंजाब के जालंधर से है। पंजाब में पले-बढ़े अशोक मित्तल एक मिडिल क्लास परिवार से थे। उनके पिता ने कर्ज लेकर मिठाई की दुकान खोली थी।

अशोक मित्तल ने पिता के कारोबार को आगे बढ़ाया और इसी के साथ न सिर्फ पंजाब बल्कि देश के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों में से एक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की नींव रखी। बिजनेस की दुनिया में नाम कमाने के बाद अशोक मित्तल ने राजनीति में कदम रखा और AAP ने उन्हें राज्यसभा सांसद बना दिया।

Rajya Sabha member Dr. Ashok Kumar Mittal nominated as School of Planning and Architecture Council member
Rajya Sabha member Dr. Ashok Kumar Mittal nominated as School of Planning and Architecture Council member

पिता ने कर्ज लेकर खोली मिठाई की दुकान

साल 1961 में अशोक कुमार मित्तल के पिता बलदेव राज मित्तल ने 500 रुपये का कर्ज लेकर लवली स्वीट्स के नाम से जालंधर में दुकान खोली थी। उनकी दुकान के मोतीचूर के लड्डू पूरे पंजाब में मशहूर थे। इसके बाद उन्होंने बेकरी का काम भी शुरू कर दिया। अशोक मित्तल ने न सिर्फ पिता की विरासत को आगे बढ़ाया बल्कि उन्होंने अपने दम पर खुद का शानदार बिजनेस भी शुरू कर दिया।

लवली स्वीट्स के बाद लवली ऑटो

गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल करने के बाद अशोक मित्तल ने जालंधर में बजाज स्कूटर की डीलरशिप के लिए अप्लाई किया। मगर बजाज कंपनी ने मिठाई वाले को डीलरशिप देने से मना कर दिया। हालांकि जब उन्हें लवली स्वीट्स की लोकप्रियता का पता चला, तो उन्होंने फौरन डीलरशिप दे दी। कुछ साल बाद अशोक मित्तल को मारुति की भी डीलरशिप मिल गई और जालंधर समेत कई शहरों में लवली ऑटो की 25 से भी ज्यादा ब्रांच खुल गई।

LPU College
LPU College

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी

साल 1999 तक पंजाब में कोई भी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी नहीं थी। लिहाजा अशोक मित्तल ने खुद की यूनिवर्सिटी खोली। 2005 में पंजाब सरकार ने भी इसे मान्यता दे दी। 600 एकड़ में फैली लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में देश-विदेश के 35 हजार से ज्यादा छात्र पढ़ते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लवली ग्रुप का सालाना टर्नओवर 1 हजार करोड़ से भी ज्यादा है।

BN Real Estate
BN Real Estate
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Municipal Corporation Election: जालंधर के वार्ड-7 से AAP के परवीन पहलवान की माता जी लड़ेंगी चुनाव, प... Punjab News: संत सीचेवाल ने संसद में उठाया कैंसर पीड़ितों का मुद्दा, मुफ्त इलाज की मांग रखी Power Cut: पंजाब के इस इलाके में कल सुबह से शाम तक बंद रहेगी बिजली, ये इलाके होंगे प्रभावित Devendra Fadnavis: देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, शिंदे बनेंगे डिप्टी सीएम Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 86 सैनिकों के लिए 21.50 करोड़ रुपए की एक्स-ग्रेसिया को दी मंजू... Punjab News: महिंदर भगत ने सिल्क मार्क एक्सपो-2024 का किया उद्घाटन Punjab News: शहीद भगत सिंह की प्रतिमा युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करेगी- CM मान Punjab News: पंजाब सरकार ने छात्रों के कल्याण के लिए 92 करोड़ रुपये की राशि जारी Punjab News: बादल पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण, पुलिस की मुस्तैदी के कारण प्रभावी रूप से नाकाम हुआ: स्पीकर... Punjab News: ऑल इंडिया सर्विसेज टूर्नामेंट के लिए पंजाब की टीमों के ट्रायल शुरू