डेली संवाद, महाराष्ट्र। Video Viral: अजीत पवार (Ajit Pawar) गुट के विधायक और महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि झिरवाल ने शुक्रवार को यहां राज्य सचिवालय की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी, लेकिन नीचे जाल लगा होने के कारण वे सुरक्षित बच गए।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
बताया जा रहा है कि उन्होंने कथित तौर पर राज्य सरकार के इस मुख्यालय की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। गौरतलब है कि झिरवाल राज्य के अनुसूचित जनजाति (ST) कोटे में खानाबदोश ‘धंगर’ समुदाय को आरक्षण के प्रावधान का विरोध कर रहे हैं।
गौरतलब है कि धंगर समुदाय को फिलहाल ओबीसी कोटे में आरक्षण मिल रहा है, लेकिन वे एसटी कोटे में आरक्षण की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में वायरल वीडियो में विधायक और तीन अन्य लोग जाल में फंसने के बाद इमारत के पीछे खड़े नजर आ रहे हैं।
बिल्डिंग में लगे सुरक्षा जाल की वजह से बचाव
गनीमत रही कि बिल्डिंग में लगे सुरक्षा जाल की वजह से दोनों बच गए। दोनों की सुरक्षित जाल से बाहर निकाला गया। कूदने की वजह से झिरवल की गर्दन पर चोट आई है। उनका ब्लड प्रेशर भी बढ़ गया है। उनकी जांच के लिए डॉक्टरों की एक टीम मंत्रालय पहुंची।