डेली संवाद, फिरोजपुर। Punjab News: पंजाब के फिरोजपुर (Ferozpur) में युवक को विदेश भेजने का झांसा देकर ठगे लाखों रुपय ठगने (Fraud) का मामला सामने आया। दरअसल, फिरोजपुर में एक व्यक्ति को विदेश भेजने का झांसा देकर कथित रूप में 2 लाख 60 हजार रुपए की ठगी।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
ठगी मारने के आरोप में थाना फिरोजपुर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ आईपीसी की अलग-अलग धाराओं और पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल एक्ट 2014 के तहत मामला दर्ज किया है।
लिखती शिकायत दी गई
यह जानकारी देते हुए एएसआई रमन कुमार (ASI Raman Kumar) ने बताया कि शिकायतकर्ता मुद्दई सागर पुत्र सुरजीत सिंह ने पुलिस अधिकारियों को दी लिखती शिकायत और बयानों में आरोप लगाते हुए बताया है कि सतनाम सिंह, छिंदरपाल सिंह और महेंद्र सिंह ने उसको विदेश भेजने का झांसा देकर उससे 2 लाख 60 हजार रुपए लिए थे मगर आज तक न तो उसे विदेश भेजा गया है और न ही नामजद व्यक्तियों द्वारा उससे लिए हुए पैसे उसको वापस किए गए हैं।
रमन कुमार ने बताया कि इस शिकायत की जांच पड़ताल करने उपरांत पुलिस द्वारा नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पुणे गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई की जा रही है।