Punjab News: पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर लारेंस के 7 गिरोह को हथियार समेत किया काबू!

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता। गौरतलब है की पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) से जुड़े जग्गा धूरकोट गिरोह के सात सदस्यों काे हथियार समेत काबू किया है। इसे विदेशी मूल के हैंडलर जग्गा धूरकोट द्वारा ऑपरेट किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

आरोपियों से पांच पिस्तौल 32 बोर व आठ कारतूस व मैगजीन मिली है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डालकर यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मोगा पुलिस (Moga Police) ने आरोपियों को दबोचा है।

राज्य में डकैती की योजना

पंजाब पुलिस के मुताबिक यह गिरोह राज्य में डकैती की योजना बनाकर लोगों से पैसे ऐंठने में शामिल था। वहीं, पुलिस अब इस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की पड़ताल करने में जुटी हुई है।

Jalandhar News
Gangster Lawrence Bishnoi

साथ यह पता लगाया जा रहा है कि गिरोह के सदस्याें ने अब तक कितने लोगों को हथियार मुहैया करवाए हैं। इससे पहले इस तरह के गिरोह मोहाली, खन्ना, राेपड़ और लुधियाना पुलिस भी पकड़ चुकी है।

BN Real Estate
BN Real Estate









728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *