Jalandhar News: जालंधर में पंजाब पुलिस के ASI की मिली लाशें, मामला जान रह जाओगे हैरान

Purnima Sharma
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) में कस्बा आदमपुर के खुर्दपुर रेलवे स्टेशन के पास पंजाब पुलिस (Punjab Police) के दो एएसआई की संदिग्ध परिस्थितियों में लाशें मिलने से सनसनी का माहौल बन गया। दोनों चोरी के एक आरोपी के पीछे भागे थे, जिसके बाद से उनका कोई अता पता नहीं था। सोमवार को देर रात दोनों के शव रेलवे स्टेशन के पास से बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ

दोनों एएसआई होशियारपुर के रहने वाले थे। जिनकी पहचान एएसआई प्रीतम दास और जीवन लाल के रूप में हुई है। जिनकी तैनाती कपूरथला पुलिस में थी। दोनों के शवों को थाना जालंधर जीआरपी की पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Punjab Police
Punjab Police

स्टेशन मास्टर बोले- नवनिर्मित भवन के पास पड़े थे शव

स्टेशन मास्टर नरेश राजू ने बताया कि रात वह रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी पर थे। वह अपने कमरे से बाहर निकले ही थे कि खुर्दपुर स्टेशन पर निर्माण किए जा रहे एक भवन के पास कुछ सामान पड़ा दिखाई दिया। जब पास जाकर देखा तो वह दो लोगों के शव थे। जिसके बाद तुरंत मामले की जानकारी सबसे पहले आदमपुर पुलिस को दी गई थी। जिसके बाद थाना आदमपुर और जीआरपी पुलिस की टीमें जांच के लिए पहुंच गई। मामले में पुलिस ने तुरंत देर रात ही फोरेंसिक टीम भी बुला ली थी।

रास्ते से भाग गया था नाबालिग आरोपी

सूत्रों के अनुसार जब टीम आदमपुर से उक्त नाबालिग को लेकर होशियारपुर के लिए चली तो रास्ते में उन्होंने कहीं पर अपना बाइक रोका था। जहां उक्त नाबालिग पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। हालांकि अधिकारी मामले को लेकर कुछ भी कहने से गुरेज कर रहे हैं। फिलहाल मामले में हत्या के एंगल पर जांच हो रही है।

SHO of GRP police station Palwinder Singh giving information about the case.
SHO of GRP police station Palwinder Singh giving information about the case.

कोर्ट में पेशी पर लेकर आए थे दो आरोपी

मिली जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस के एएसआई प्रीतम सिंह और जीवन लाल चोरी के दो आरोपियों को पेशी के लिए सोमवार को दोपहर जालंधर लेकर आए थे। दोनों को दोपहर के वक्त कोर्ट में पेश कर दिया जा चुका था। जिसके बाद एक आरोपी को जालंधर देहात पुलिस के थाना आदमपुर में छोड़ना था। वहीं, दूसरे नाबालिग आरोपी को लेकर दोनों एएसआई होशियारपुर के जुवेनाइल होम छोड़ने के लिए रवाना हो गए थे। जिसके बाद से उनका कोई अता पता नहीं था।

जब शाम के वक्त दोनों एएसआई नाबालिग को लेकर होशियारपुर की ओर निकलते तो दोनों रास्ते में ही कहीं लापता हो गए। दोनों एएसआई के अधिकारी उन्हें फोन कर रहे थे, मगर कुछ हाथ नहीं लगा।

जांच के दौरान पता चला कि दोनों पुलिसकर्मी हैं

बता दें कि अभी थाना जीआरपी की पुलिस जांच कर ही रही थी कि दोनों के जेब से पंजाब पुलिस का आईकार्ड मिल गया। जिससे पता चला कि उक्त दोनों मरने वाले पुलिसकर्मी हैं। जिसके बाद तुरंत मामले की जानकारी जालंधर देहात पुलिस और होशियारपुर पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी गई।

मामले में हत्या और सुसाइड एंगल पर जांच कर रही है। अभी तक की जांच में पता चला है कि उक्त दोनों पुलिस मुलाजिमों द्वारा जहर निगला गया है। मगर फिलहाल किसी भी अधिकारी ने इस मामले में कोई अधिकारिक बयान नहीं जारी किया है।

BN Real Estate
BN Real Estate

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Valentine's Day: वैलेंटाइन डे पर अजीबोगरीब ऑफर, 389 रुपए में किराए पर मिल रहा बॉयफ्रेंड School Time Changed: शिक्षा विभाग ने बदला स्कूलों का समय, अब इस समय खुलेंगे स्कूल Blast News: श्रमिकों को ले जा रहे वाहन में जोरदार धमाका, 10 की मौत और कई जख्मी JioHotstar: JioStar ने लॉन्च किया नया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, फिल्मों से लेकर खेल तक सब कुछ एक ही जगह Immunity Boosters: बदलते मौसम में ऐसे रखें अपना ख्याल, डाइट में शामिल करें सुपरफूड्स Restrict Money Withdrawal: RBI का बड़ा एक्शन, इस को-ऑपरेटिव बैंक पर लगाया बैन; कस्‍टमर्स नहीं निकाल प... Pulwama Attack: 14 फरवरी का वह काला दिन..जब 40 जवानों के बलिदान से घायल हुआ था देश Punjab News: पंजाब में पुलिस कमिश्नर, DC, SSP, SDM और SHO हो जाएं सावधान, नहीं तो होंगे सस्पैंड, पढ़... Punjab News: एक्शन मोड़ में पंजाब सरकार, अधिकारियों को दिए सख्त आदेश USA Deported Indians: अमेरिका से डिपोर्ट किए भारतीयों को लेकर आ रही दूसरी फ्लाइट, कल पहुंचेगी अमृतसर