Jalandhar News: जालंधर के मदन फ्लोर मिल के पास कार्रवाई की बजाए शटर बंद कर रात में अवैध निर्माण की सलाह दे आया ‘अफसर’

Purnima Sharma
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) में मदन फ्लोर मिल के पास अवैध रूप से बन रहे होटल/गैस्ट हाउस पर निगम कमिश्नर की शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे उक्त गैस्ट हाउस का अवैध निर्माण जारी है। आसपास के लोगों का आरोप है कि निगम के अफसर कार्रवाई की बजाए इस अवैध इमारत को बनवाने में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ

जालंधर सैंट्रल (Jalandhar) हलके के मदन फ्लोर मिल के पास एक गली में अवैध रूप से चार मंजिला होटल/गैस्ट हाउस बनाया जा रहा है। इस पर नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच के एक अधिकारी पर रिश्वत खाने का आरोप लगा है। यह आरोप आसपास के मकानों में रहने वाले लोगों ने लगाया है।

मदन फ्लोर मिल के पास एक गली में अवैध रूप से बन रहा होटल
मदन फ्लोर मिल के पास एक गली में अवैध रूप से बन रहा होटल

एमटीपी से इसकी रिपोर्ट मांगेंगी

अवैध रूप से बन रहे होटल/गैस्ट हाउस की शिकायत आरटीआई एक्टिविस्ट ने नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन से की है। फिलहाल कमिश्नर गौतम जैन छुट्टी पर हैं। नगर निगम की नई ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा है कि अभी उनके ध्यान में ये शिकायत नहीं है। फिलहाल एमटीपी से इसकी रिपोर्ट मांगेंगी।

आपको बता दें कि मदन फ्लोर मिल के आसपास अवैध रूप से कई कामर्शियल निर्माण किए जा रहे हैं। जिसकी लगातार शिकायत भी हो रही है। छोटी छोटी दुकानों को सील करने वाले निगम का अफसर इन अवैध कामर्शियल इमारतों पर मेहरबानी दिखा रहा है।

MCJ Jalandhar

काम को तेजी के साथ करने की सलाह

यही नहीं, पिछले दिनों एक अफसर मौके पर जाकर काम रुकवाने की बजाए काम को तेजी के साथ करने की सलाह दे आया। यही नहीं, अफसर के कहने पर अब शटर बंद कर के अंदर ही अंदर कंस्ट्रक्शन किया जा रहा है। आरटीआई एक्टिविस्ट ने कमिश्नर से मांग की है कि वे निगम के दूसरे अफसरों को जांच के लिए मौके भी भेजा जाए।

आरटीआई एक्टिविस्ट ने कहा है कि इस कामर्शियल निर्माण की शिकायत विजीलैंस से करेंगे। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग ब्रांच के अफसरों की शिकायत विजीलैंस के साथ साथ लोकपाल से करेंगे, क्योंकि निगम के कुछ अफसर लाखों रुपए रिश्वत लेकर नाजायज इमारत बनवा रहे हैं।

BN Real Estate
BN Real Estate
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Earthquake: भूकंप से कांपी दिल्ली, यूपी-बिहार और हरियाणा में लगे तेज झटके, मची भगदड़ Mahakumbh: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की अपार भीड़, संगम स्टेशन 26 फरवरी तक बंद, वाहनों की एंट्री बंद US India Illegal Immigrants: अमेरिका से डिपोर्ट होकर पंजाब पहुंचे 33 लोग, सिख युवक ने सुनाई आपबीती, ... Punjab News: स्पीकर ने 24 फरवरी को पंजाब विधानसभा का सत्र बुलाया Punjab News: 3318 विद्यार्थियों ने पंजाब विधानसभा का किया दौरा Punjab News: पंजाब में सरकारी इमारतों पर सोलर पैनल लगाकर वार्षिक 4.9 करोड़ यूनिट ग्रीन ऊर्जा की जा र... Punjab News: आईकेजी पीटीयू में 'ग्रिप 3.0' प्रोग्राम में जुटे ग्रास रूट इंनोवेटर्स Punjab News: अमेरिका से वापसी आंखें खोलने वाली, गैर-कानूनी तरीके से विदेश न जाएं - CM भगवंत मान Holiday News: सरकार ने की छुट्टी की घोषणा, 20 फरवरी बंद रहेंगे स्कूल, जाने वजह Punjab News: भाजपा और मोदी सरकार ने विकसित भारत को विकसित व सशक्त करने वाला बजट पेश किया- लाल सिंह आ...