Punjab Panchayat Election: पंजाबी गायक एमी विर्क के पिता इस जिले के बने सरपंच!

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, पटियाला। Punjab Panchayat Election: पंजाब के लोकप्रिय गायक और अभिनेता एमी विर्क (Ammy Virk) के पिता को पटियाला (Patiala) के नाभा में स्थित ब्लॉक लोहार माजरा का सरपंच (Sarpanch) चुना गया है। गांव वालों ने गायक एमी विर्क के पिता कुलजीत सिंह (Kuljit Singh) को सर्वसम्मति से सरपंच चुना गया है।

यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ

बता दें कि नाभा ब्लॉक के लोहार माजरा गांव में जन्मे एमी विरक के पिता कुलजीत सिंह के गांव में लड्डुओं से ग्रामीणों का मुंह मीठा कराकर खुशी मनाई।

Panchayat elections
Panchayat elections

एमी विरक के पिता कुलजीत सिंह पहले भी गांव में समाज कल्याण के काम करते रहे हैं और अब गांववालों ने सर्वसम्मति से उन्हें सरपंच चुनकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इस मौके पर एमी विर्क का परिवार और गांव वाले भी काफी खुश नजर आ रहे हैं, क्योंकि गांव लोहार माजरा एमी विर्क के नाम से ही मशहूर है।

पूरी लगन से गांव की सेवा करूंगा- कुलजीत सिंह

एमी के पिता सरपंच कुलजीत सिंह ने कहा- यह फैसला गांववालों ने लिया है। हम गांव में अग्रणी रहे हैं और पहले भी गांव के काम किए हैं और अब फैसला गांव की महिलाओं ने लिया है। मैं इसे पूरी लगन से करूंगा और जो लोग गांव की पहल पर काम करने जा रहे हैं और गांव की तस्वीर बदल देंगे।

Punjab Singer Amy Virk Father Kuljit Singh Elected Consensus Sarpanch
Punjab Singer Amy Virk Father Kuljit Singh Elected Consensus Sarpanch

गांव के पंच गुरचरण सिंह सेखों ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा लिया गया यह फैसला बहुत अच्छा है। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एमी विर्क के पिता कुलजीत सिंह को सर्वसम्मति से सरपंच चुना गया क्योंकि सर्वसम्मति से सरपंच चुनने से गांव में समाज का दबदबा कायम रहेगा।

BN Real Estate
BN Real Estate














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *