Punjab News: शहरों के योजनाबद्ध विकास और पारदर्शी नागरिक सेवाओं को सुनिश्चित किया जाए: हरदीप सिंह मुंडिया

Mansi Jaiswal
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: आवास और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह मुंडिया ने कहा कि लोगों के कार्य बिना किसी परेशानी और देरी के समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएं और योजनाबद्ध तरीके से विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार किया जाए।

यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ

आज यहां पुड्डा भवन में विभाग और इसके तहत आने वाले विकास प्राधिकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुंडिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार का प्राथमिक लक्ष्य प्रदेशवासियों को भ्रष्टाचार मुक्त और बेहतर नागरिक सेवाएं प्रदान करना है, और इसी प्रतिबद्धता को निभाते हुए हर कदम उठाया जाएगा।

आवास और शहरी विकास सचिव राहुल तिवाड़ी द्वारा कैबिनेट मंत्री मुंडिया को जानकारी दी गई कि विभाग ने संपत्तियों की नीलामी के माध्यम से 3000 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया हैं और आने वाले समय में 1500 करोड़ रुपये और कमाने का लक्ष्य रखा है। आवास और शहरी विकास मंत्री ने कहा कि त्योहारों के इस सीजन में इसे तेजी से संपूर्ण किया जाए ताकि लोगों को उनके सपनों का घर मिल सके।

उन्होंने आगे कहा कि विभाग द्वारा रियल-टेल पोर्टल के माध्यम से संपत्तियों की पारदर्शी तरीके से ई-नीलामी की जाए, ताकि सरकार के लिए अधिक से अधिक राजस्व जुटाया जा सके। कहा कि लोगों के कामों की लंबित शिकायतों को पूरी तरह समाप्त किया जाए। सिटीजन सर्विस पोर्टल के तहत जो भी सेवाएं ऑनलाइन दी जा रही हैं, उनका समयबद्ध निपटारा किया जाए।

यदि किसी मामले में कोई आपत्ति है तो एक ही बार अलॉटी को सूचित किया जाए और बार-बार आपत्ति लगाकर उन्हें परेशान न किया जाए। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा हर महीने कार्यों की क्लीयरेंस के लिए कैंप आयोजित किए जाएं। शहरी विकास मंत्री ने कहा कि विभाग के कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सबसे बड़ी प्राथमिकता है। भ्रष्टाचार और काम में कोताही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और दोषी पाए जाने वाले किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि विभाग के कार्यों की निगरानी वह और उच्च अधिकारी व्यक्तिगत रूप से करेंगे। उन्होंने कहा कि यह विभाग सीधे लोगों से जुड़ा हुआ है, जिससे इसकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है, और मुख्यमंत्री द्वारा पंजाब को पुनः उन्नति की ओर ले जाने के मिशन को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।

BN Real Estate
BN Real Estate
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब में आज उपराष्ट्रपति का होने वाला दौरा रद्द, जाने कारण Punjab News: निर्वाचन आयोग का बड़ा एक्शन, इस जिले के DSP को हटाया Canada News: कनाडा के गुरुद्वारा साहिब में नशे का सेवन, सख्त कार्रवाई की मांग Jalandhar News: जालंधर में आरोपी ने इस तरह लूट को दिया अंजाम, मामला जान रह जाएंगे हैरान Uddhav Thackeray: पूर्व मुख्यमंत्री का बैग चेक करने को लेकर बवाल, EC के अधिकारियों से की नोकझोंक ED Raid: ED की ताबड़तोड़ छापेमारी, 17 जगहों पर सर्चिंग जारी, मचा हड़कंप Daily Horoscope: घर में आएंगे मेहमान, वाणी पर रखें संयम, जाने आज का राशिफल Aaj Ka Panchang: आज देवउठनी एकादशी, भगवान विष्णु की करें पूजा; पढ़ें पंचांग Punjab News: पंजाब में फुटबॉल के विकास के नए युग की शुरुआत Punjab News: किसानी संकट को हल करने में अहम भूमिका निभा रहा है बागवानी विभाग: मोहिंदर भगत