RBI: कब सस्ता होगा लोन? आरबीआई ने लिया बड़ा फैसला

k.roshan257@yahoo.com
5 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। RBI: रिजर्व बैंक (RBI) ने नीतिगत ब्याज दरों को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखने का फैसला किया है। हालांकि, अमेरिका में ब्याज दरों में आधा फीसदी की भारी कटौती के बाद आरबीआई से भी राहत की उम्मीद थी।

यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ

लेकिन, आरबीआई का जोर अभी भी महंगाई को काबू में रखने का है। आरबीआई के ब्याज दर को यथावत रखने को पर तमाम इंडस्ट्री के एक्सपर्ट का क्या कहना है और ब्याज दरों (Interest Rate) में कब तक कटौती होने की उम्मीद है।

क्या रियल एस्टेट सेक्टर की राय

क्रेडाई के अध्यक्ष और गौर ग्रुप के सीएमडी मनोज गौड़ ने कहा, “आरबीआई द्वारा रेपो दर पर यथास्थिति बनाए रखने की घोषणा से बाजार और खरीदारों के साथ-साथ रियल एस्टेट डेवलपर्स दोनों में उत्साह बढ़ेगा। आरबीआई ने संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में रेट कट हो सकता है और होम बायर्स को राहत मिल सकती है।”

काउंटी ग्रुप के डायरेक्टर अमित मोदी का कहना है कि आरबीआई का रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला बहुत महत्वपूर्ण है, खासकर पहली बार घर खरीदने वालों के लिए, जो त्योहारों के मौसम में अच्छे ऑफर्स का इंतज़ार कर रहे हैं। मिसगन ग्रुप के एमडी यश मिगलानी ने आरबीआई के फैसले को मुद्रास्फीति पर काबू पाने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के बीच का संतुलन बताया है।

कब ब्याज दरों में होगी कटौती

बेसिक होम लोन के सीईओ और को-फाउंडर अतुल मोंगा का कहना है कि आरबीआई का ‘निष्पक्ष’ रूख अपनाने का फैसला भावी मौद्रिक नीति के प्रति संतुलित दृष्टिकोण की ओर इशारा करता है। उन्होंने कहा, ‘हालांकि, यह होम लोन ब्याज दरें कम होने की गारंटी नहीं है।

लेकिन, अगर महंगाई नियंत्रण में रहती है, तो इस बात की पूरी संभावना है कि आगामी मीटिंग में आरबीआई रेपो रेट में कमी कर दे। अगर ऐसा होता है, तो दिसंबर या 2025 की शुरूआत तक कर्ज लेने वालों की ईएमआई कम हो जाएगी।’

ब्याज दरों में कटौती का फैसला

Angel One Wealth Ltd की चीफ मैक्रो एंड ग्लोबल स्ट्रैटजिस्ट अंकिता पाठक ने स्पष्ट किया कि आरबीआई ने ब्याज दरों में कटौती का फैसला क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘भारत ने विकास को समर्थन देने के इरादे से मुद्रास्फीति पर ध्यान केंद्रित रखते हुए सुरक्षित रुख अपनाया है। तटस्थ रुख में बदलाव उम्मीदों के अनुरूप है और दिसंबर, 2024 में दरों में कटौती के संकेत देता है।’

अंकिता ने कहा, ‘RBI ने भू-राजनीति तनाव, कच्चे तेल की बढ़ी कीमत जैसे पहलुओं पर अधिक ध्यान दिया है। यही वजह है कि फेड द्वारा दरों में कटौती के बावजूद मुद्रास्फीति पर लगाम नहीं ढीली करने का फैसला किया है। वहीं, इक्विटी मार्केट के लिए यह कोई बड़ा मसला नहीं है, क्योंकि फिलहाल यह ब्याज दरों में कटौती से अधिक दूसरी घटनाओं के चलते घट-बढ़ रहा है।’

शेयर बाजार क्या होगा असर

Axis Securities में चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर नवीन कुलकर्णी की भी कमोबेश यही राय है। उन्होंने बैंकिंग सेक्टर पर आरबीआई के फैसले के पड़ने वाले प्रभाव की भी जानकारी दी। कुलकर्णी ने कहा, ‘हम ऐसे बैंकों को प्राथमिकता देंगे जो वैल्यूएशन पर सुविधा प्रदान करते हों, बेहतर एसेट क्वालिटी प्रोफाइल और स्वस्थ डिपॉजिट फ्रैंचाइजी प्रदान करते हों। हमारी पसंद आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और फेडरल बैंक हैं।’

Geojit Financial Services के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट डॉक्टर वीके विजयकुमार ने भी आरबीआई के रुख को इक्विटी मार्केट खासकर बैंकिंग के लिए सकारात्मक बताया है। उन्होंने कहा, ‘आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने भारतीय अर्थव्यवस्था स्थिरता और मजबूती की तारीफ की है। उन्होंने मुद्रास्फीति पर लगाम लगाने का भरोसा भी जताया है। इस आत्मविश्वास के चलते एमपीसी ने अपना रुख बदलकर न्यूट्रल किया है। इसकी बदौलत दिसंबर में ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की कटौती हो सकती है।’

BN Real Estate
BN Real Estate

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब पुलिस ने 59 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, 1.6 किलो हेरोइन बरामद Punjab News: पंजाब पुलिस द्वारा PCC के लिए QR कोड प्रमाणिकता की शुरुआत Punjab News: मीत हेयर ने संसद में वक्फ़ बिल का किया सख्त विरोध Jalandhar News: जालंधर में Flash Complex के अवैध निर्माण समेत वेस्ट और सैंट्रल हलके में नगर निगम टीम... Punjab News: विजिलेंस का एक्शन, रिश्वत लेते हुए पटवारी और उसके सहायक काबू Punjab News: मोहिंद्र भगत द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को पड़ोसी राज्यों में बागवानी क्षेत्र का अध्ययन क... Punjab News: राज्य सूचना कमिश्नर हरप्रीत संधू ने UT के मुख्य सचिव को अपनी चित्र कला की पेश Punjab News: बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गढ़ी ने DGP को DO लिखा Punjab News: केजरीवाल ने पंजाब के युवाओं और बच्चों से की भावुक अपील Punjab News: नशा तस्करों को भगवंत मान की चेतावनी– "नशा तस्कर यह भूल जाएं कि उन्हें चैन से जीने देंगे...